सोमवार, 14 जून 2010

देश की गद्दार है माधुरी

एक महिला IFS अफसर
जो अपने देश से करती थी गद्दारी
दुश्मन देश के जासूस से प्यार
ISI को लीक करती थी सूचनाएं
एक गद्दार का कबूलनामा
घर के इस भेदिए ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। IFS अधिकारी माधुरी गुप्ता ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। इसने जांच अधिकारियों को बताया कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इसे ISI एजेंट से मिलवाया था। राणा नाम के ISI एजेंट से ये कई बार मिली। इस दौरान ISI एजेंट राणा से इसकी नजदीकियां बढ़ने लगी। बताया जाता है कि माधुरी और राणा की नजदीकियां प्यार में बदल गई। ISI एजेंट राणा को भारतीय खुफिया जानकारी हासिल करने का बढ़िया मौका हाथ लग गया। माधुरी गुप्ता भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी जासूस राणा को देने लगी। इस गद्दार ने जांच अधिकारियों के सामने थोथी दलील देने की भी कोशिश की। माधुरी गुप्ता ने बताया कि वो पैसों के लिए सूचनाएं लीक नहीं करती थी... सिर्फ जान पहचान बढ़ाने और मधुर संबंध बनाए रखने के लिए ऐसा करती थी। माधुरी गुप्ता ने एक और अहम खुलासा किया है... उसने बताया कि रॉ के एक अधिकारी से वो अहम सूचनाएं इकट्ठा कर ISI एजेंट को देती थी। अब रॉ का एक अधिकारी भी शक के घेरे में आ गया है। रॉ के अधिकारी को इस्लामाबाद से दिल्ली बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें