सोमवार, 14 जून 2010

दिल्ली में धूल ही धूल

दिल्ली में धूल भरी आंधी
हवा में धूल ही धूल है
यहां सांस लेना भी मुश्किल है
दिल्ली में धूल से बचके

पिछले दो दिनों से दिल्लीवासियों को गर्मी से तो राहत मिल गई है लेकिन एक नई मुसीबत शुरू हो गई है। दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है। दिल्ली वालों का घऱ से निकलते ही धूल भरी हवा से सामना हो रहा है। इस हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। धूल भरी आंधी मुसीबत बनती जा रही है। जहां तक नजर जा रही है धूल ही धूल है। काम पर जाना है तो घर से निकलना ही होगा। लोग मुंह और नाक पर रूमाल रखकर घरों से निकल रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ज्यादा होने की वजह से धूल कण जमीन के काफी करीब तक जमा हो रहे हैं। धूल भरी आंधी की वजह से सूरज की किरणों का तीखापन थोड़ा कम हुआ है लेकिन उमस से लोग परेशान हैं। आसमान में धूल का गुबार छा गया है जिससे सांस की बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें