सोमवार, 14 जून 2010

कैसे गिरफ्तार हुई गद्दार?


माधुरी गुप्ता ने कई बार अहम खुफिया दस्तावेजों तक पहुंचने की कोशिश की थी। इसकी हरकतों की वजह से उच्चायोग के अधिकारियों को इस पर पहले ही शक हो गया था। माधुरी गुप्ता पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस बात का खास ख्याल रखा जाता था कि वो इस्लामाबाद से दिल्ली किसके साथ आती है और वापस इस्लामाबाद किसके साथ जाती है। आईबी, रॉ और स्पेशल सेल माधुरी गुप्ता के खिलाफ पुख्ता जानकारिया हासिल करने में लगी थी। आखिरकार पुख्ता सबूत मिलने के बाद माधुरी गुप्ता को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। माधुरी गुप्ता को गिरफ्तारी का शक न हो इसके लिए उसे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के बहाने दिल्ली बुलाया गया। माधुरी गुप्ता को ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया।
byte...vishnu prakash...spokesperson mea

खुफिया विभाग माधुरी गुप्ता से ये जानने की कोशिश कर रहा है कि जासूसी में उसके साथ और कौन कौन शामिल थे। माधुरी गुप्ता के पास दो फोन नंबर थे एक भारत का और एक पाकिस्तान का... अब माधुरी के फोन काल्स की जांच की जा रही है। इस्लामाबाद से माधुरी गुप्ता के कंप्यूटर को भारत लाया गया है। कंप्यूटर के साथ-साथ पिछले दो साल के ई-मेल के डिटेल्स की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें