रविवार, 20 नवंबर 2011

अफसर कैसे बना धनकुबेर?

उसका नाम था
धर्म सिंह

लेकिन वो करने
लगा था ‘अधर्म’

अधर्म के बूते जमा
कर लिए करोड़ों रुपए

सिर्फ एक साल में लगा
लिया रुपयों का अंबार

सोने, चांदी से भर
गया था उसका घर

जब खोला गया
उसका लॉकर

चौंधिया गई अधिकारियों
की आंखें

हजार और पांच सौ के
नोटों से भरा था लॉकर

रुपए गिनने में
छूट गए पसीने

धर्म सिंह के पास कहां
से आए इतने पैसे ?

एक साल में वो कैसे
बन गया धनकुबेर ?

एक अफसर के ‘अधर्म’ की पूरी कहानी

वो एक साल में
बन गया धनकुबेर

करोड़ों रुपयों से भर
गया उसका लॉकर

घर में लग गया
सोने चांदी का ढेर
VO-1… इस शख्स को गौर से देखिए... इसका नाम है धर्म सिंह... लेकिन ये बन गया अधर्मी... सिर्फ एक साल के अंदर ही ये अकूत संपत्ति का मालिक बन गया... एक साल पहले ही ये देहरादून में ड्रग कंट्रोलर के पद पर तैनात हुआ था... इस ड्रग कंट्रोलर के पास से इतनी संपत्ति मिली कि जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए... उत्तराखंड में इतनी ज्यादा संपत्ति किसी के पास से भी जब्त नहीं हुई थी...

USE GFX PLATE
नोटों के बंडल से
भरा था लॉकर

घर में सोने, चांदी
की मूर्तियां रखी थी
VO-2… जब ड्रग कंट्रोलर धर्म सिंह का लॉकर खोला गया तो विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए... लॉकर में हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी... गड्डियों को बाहर निकाला गया तो टेबल पर नोटों का ढेर लग गया... इसे गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट गए... नोट गिनने वाली मशीन का सहारा लिया गया... लॉकर में करीब 2 करोड़ 11 लाख 53 हजार रुपये मिले... ड्रग कंट्रोलर के सिर्फ एक लॉकर से इतने रुपये मिले जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी... धर्म सिंह के पास देश के कई और शहरों में लॉकर हैं जिनका खुलना अभी बाकी है... कई शहरों में इसके आलीशान बंगले और प्लॉट की बात भी सामने आ रही है... इस संपत्ति पर कई सवाल उठ रहे हैं...

धर्म सिंह कौन सा
अधर्म करता था ?

कैसे जमा कर ली
करोड़ों की संपत्ति?

कैसे खुला धर्म सिंह
के अधर्म का पिटारा?

VO-3… थोड़ी ही देर में हम आपको धर्म सिंह के अधर्म की पूरी कहानी बताएंगे।

कैसे फूटा पाप का घड़ा?

वो दोनों हाथों से
बटोरता रहा नोट

लेकिन...

एक दिन खुल
गई उसकी पोल
VO-1… धर्म सिंह यूं तो एक साल पहले ही ड्रग कंट्रोलर बना था लेकिन इससे पहले वो सहायक ड्रग कंट्रोलर था... सहायक ड्रग कंट्रोलर रहते ही उसने धन बटोरने के सारे गुर सीख लिए थे... उसे बस एक मौके का इंतजार था... वो जैसे ही ड्रग कंट्रोलर बना... घूसखोरी में लिप्त हो गया... इनका काम तो दवा कंपनियों की गड़बड़ियों पर नजर रखने की थी लेकिन ये खुद ही गड़बड़ी करने लगा... ये दवा कंपनियों से घूस लेकर अपनी तिजौरी भरने लगा... लेकिन इसके साथ ही धर्म सिंह के पाप का घड़ा भी भरने लगा था... विजिलेंस विभाग को जानकारी मिली की ड्रग कंट्रोलर लाइसेंस रीन्यूअल के लिए घूस मांग रहा है... फिर क्या था धर्म सिंह के अधर्म की पोल खुल गई...
BYTE-
VO-2… धर्म सिंह घूस लेते पकड़ा गया... उसके घर की तलाशी ली गई तो सोने चांदी की मूर्तियां और सोने के सिक्के मिले... बात यहीं खत्म नहीं हुई... विजिलेंस विभाग को पता चला कि धर्म सिंह के नाम कई बैंकों में लॉकर भी हैं... जब लॉकर चाबी मांगी गई तो इसने चाबी खो जाने का बहाना बनाया... कानूनी कार्रवाई की धमकी देने पर इसने विजिलेंस विभाग को लॉकर की चाबी सौंप दी... अभी तो सिर्फ एक ही लॉकर खुला है... बाकी लॉकर्स में भी करोड़ों की संपत्ति का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल धर्म सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बुधवार, 2 नवंबर 2011

बिना पहिए के लैंडिंग- 1


एक प्लेन जब लैंड करने को था तब उसका गियर खराब हो गया... गियर खराब होने की वजह से प्लेन का पहिया नहीं खुला... अब प्लेन के पास हवा में चक्कर काटने के सिवाय कोई चारा नहीं था... लेकिन कब तक देखिए ये खास रिपोर्ट ROLL PKG
आसमान में अटक गई
230 यात्रियों की जान

पायलट और क्रू मेंबर
के भी उड़ गए होश

लैंडिंग से पहले विमान
का गियर हुआ फेल

VO-1… अमेरिका के नेवॉर्क से उड़ान भरने के बाद लॉट एयरलाइंस का बोइंस 767 पोलैंड की राजधानी वारसा पहुंच चुका था... पायलट ने प्लेन को लैंड कराने की पूरी तैयारी कर ली थी... लेकिन कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने एयर कंट्रोल ट्रैफिक को उसने सबके होश उड़ा दिए... पायलट ने बताया कि विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया है...

आसमान में ही
अटक गया विमान

लैंडिंग का नहीं
बचा कोई रास्ता

VO-2… पायलट ने बताया कि गियर फेल होने की वजह से विमान का पहिया नहीं खुल रहा है... जाहिर है इसके बाद विमान में खलबली मच गई... क्रू मेंबर्स के भी होश उड़ गए... किसी को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था... पायलट के पास विमान को आसमान में उड़ाते रहने के सिवाय कोई चारा नहीं था...

बिना पहिए के
कैसे होगी लैंडिंग ?

आसमान में कब तक
उड़ता रहेगा विमान ?

बिना पहिए के लैंडिंग

प्लेन हवा में ही चक्कर काटता रहा... 230 यात्रियों की जान अटकी हुई थी... तो वहीं पायलट की समझ में कुछ नहीं आ रहा था... हवा में ही प्लेन के तेल खत्म होने का खतरा भी बन गया था... फिर क्या हुआ... देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG
VO-1… वारसा के आसमान में ये विमान चक्कर लगाता रहा... पायलट को कोई रास्ता नहीं दिख रहा था... लोगों के होश उड़ गए थे... नीचे एयरपोर्ट पर भी लोग परेशान थे... सबके सामने एक ही सवाल था कि बिना पहिया खुले विमान की लैंडिंग हो तो कैसे... लेकिन आसमान में उड़ते रहना भी समस्या का हल नहीं था...

आसमान में चक्कर
लगाता रहा विमान

गियर ठीक करने की
कोशिशें होती रही बेकार

VO-2… बिना पहिये के लैंडिंग का मतलब था मौत को चुनौती देना... विमान में आग लग सकती थी... लोगों की जान जा सकती थी... लेकिन इंधन खत्म होने पर आसमान में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था... आखिरकार एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को एक बड़ा फैसला लेने को कहा... ये तय किया गया कि बिना पहिये के ही विमान की लैंड कराया जाएगा...

शुरू हुई एक खतरनाक
लैंडिंग की तैयारी

नहीं बचा था
कोई और रास्ता

VO-3… करीब एक घंटे हो चुके थे... विमान वारसा के ऊपर चक्कर लगा रहा था... नीचे आपात लैंडिंग की तैयारी चल रही थी... हवाई अड्डे को बाकी विमानों के लिए बंद कर दिया गया... आस पास की सड़कों को खाली करा लिया गया... हवाई पट्टी पर आग की लपटों को कम करने वाले रसायन का छिड़काव किया गया... पूरी तैयारी हो जाने के बाद विमान को लैंड करने की इजाजत दी गई...

बिना पहिए के
होने लगी लैंडिंग

रनवे पर घिसटता
चला गया विमान

VO-4… पायलट ने हिम्मत दिखाई और बिना पहिए के विमान को रनवे पर उतार दिया... अंदर बैठे यात्रियों की सांसें थमी थी... जैसे ही लैंडिंग हुई विमान रनवे पर घिसटता चला गया... HOLD… थोड़ी ही देर में विमान के एक इंजन से चिंगारी निकलने लगी... लेकिन तैयारी पूरी थी... फायर ब्रिगेड ने इस चिंगारी और धुएं पर काबू पा लिया... मुश्तैदी की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया... किसी भी यात्री को चोट तक नहीं आई...

शनिवार, 18 जून 2011

बदजुबानी की जंग


भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से भटककर देश की दो बड़ी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बदजुबानी पर उतर आई है। कैसे ये नेता सारी जुबानी जंग में सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG

VO-1… देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत तैयार हो रहा है... लोग अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के उठाए मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं... लेकिन अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को भटकाने के लिए देश की दो बड़ी पार्टियां बदजुबानी पर उतर आई है... बदजुबानी की जंग उस वक्त शुरू हुई जब सरकार की किरकिरी पर सुषमा स्वराज ने राजघाट पर डांस किया था... विपक्ष को ताली बजाता देख कांग्रेस तिलमिला गई और बीजेपी को नौटंकीबाजों की पार्टी तक कह दिया। कांग्रेस नेता यहीं नहीं थमे अब वे गांधी की समाधि स्थल को श्मशान घाट तक कहने से नहीं हिचक रहे।

BYTE- बी के हरिप्रसाद, कांग्रेस महासचिव(भूत प्रेतों की तरह राजघाट पर नाच हुआ। श्मशान में सुषमा स्वराज नाच रही थी। नितिन गडकरी नालायक और बीजेपी का जोकर है।)

VO-2… कांग्रेस का गुस्सा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के उस बयान से भी भड़का था जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ओसामा बिन लादेन से जोड़ दिया था।

BYTE- नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष (कांग्रेस ओसामा बिन लादेन की औलाद है।)

VO-3… बदजुबानी की इस जंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची है... राजघाट को श्मशाम घाट और सुषमा के डांस को भूतप्रेत का डांस कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस को बेशर्म तक कह दिया...

BYTE- मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी नेता (भ्रष्टाचार के डूबते जहाज पे बैठे ये कांग्रेसी भांड बेशर्म और बेहूदगी के जरिये अपने डूबते जहाज को और डूबा रहे हैं। इस तरह के बकवास, बेशर्मी और बेहूदगी की बात कांग्रेस सरकार को और महंगी पड़ेगी। आतंकियों की धुन पर नाचने वाली कांग्रेस और उसकी सरकार राष्ट्रवादियों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि पर देशभक्ति के गाने और झूमने को गलत बता रहे हैं। ये गांधी की समाधि को श्मशान बता रहे हैं इसमें इनकी सोच दिखती है।)

FVO- बदजुबानी की इस जंग में नेताओं के भद्दे कमेंट से लाइव इंडिया इत्तफाक नहीं रखता है... हम ये बयान दिखाना भी नहीं चाहते थे, लेकिन सियासतदान किस तरह मुद्दों से भटककर बदजुबानी पर उतर आते हैं ये बताना हमने जरूरी समझा। खबर दिखाना इसलिए भी जरूरी था कि कहीं असली मुद्दा इस बदजुबानी की भेंट न चढ़ जाए।

सूरत के ओलपाड में फटी जमीन


सूरत के लोग इन दिनों अजीबो गरीब पशोपेश में फंसे हैं... लोगों को समझ नहीं आ रहा है एकाएक उनके गांव की धरती क्यों फट गई... क्यों जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे। लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
क्या भारत की धरती हिलने वाली है ? Roll pkg
 
क्या तबाही
आने वाली है ?
 
धरती के अंदर
मची है हलचल !
 
धरती के अंदर प्लेटें
आपस में टकरा रही है ?
 
गुजरात में दिख रहे हैं
खतरनाक संकेत
 
फट रही है जमीन
 
जमीन से निकल
रहे हैं फव्वारे
 
मीठा पानी
खारा हो गया है
 
वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब
 
जमीन से रिस रहा
है काला पानी
 
घरों में भर रहा है
जहरीला पानी
 
रातभर जागते हैं
लोग
 
अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग


मीठा पानी
खारा हो गया है

वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब


जमीन से रिस रहा
है काला पानी

घरों में भर रहा है
जहरीला पानी

रातभर जागते हैं
लोग

अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग