रविवार, 20 नवंबर 2011

अफसर कैसे बना धनकुबेर?

उसका नाम था
धर्म सिंह

लेकिन वो करने
लगा था ‘अधर्म’

अधर्म के बूते जमा
कर लिए करोड़ों रुपए

सिर्फ एक साल में लगा
लिया रुपयों का अंबार

सोने, चांदी से भर
गया था उसका घर

जब खोला गया
उसका लॉकर

चौंधिया गई अधिकारियों
की आंखें

हजार और पांच सौ के
नोटों से भरा था लॉकर

रुपए गिनने में
छूट गए पसीने

धर्म सिंह के पास कहां
से आए इतने पैसे ?

एक साल में वो कैसे
बन गया धनकुबेर ?

एक अफसर के ‘अधर्म’ की पूरी कहानी

वो एक साल में
बन गया धनकुबेर

करोड़ों रुपयों से भर
गया उसका लॉकर

घर में लग गया
सोने चांदी का ढेर
VO-1… इस शख्स को गौर से देखिए... इसका नाम है धर्म सिंह... लेकिन ये बन गया अधर्मी... सिर्फ एक साल के अंदर ही ये अकूत संपत्ति का मालिक बन गया... एक साल पहले ही ये देहरादून में ड्रग कंट्रोलर के पद पर तैनात हुआ था... इस ड्रग कंट्रोलर के पास से इतनी संपत्ति मिली कि जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए... उत्तराखंड में इतनी ज्यादा संपत्ति किसी के पास से भी जब्त नहीं हुई थी...

USE GFX PLATE
नोटों के बंडल से
भरा था लॉकर

घर में सोने, चांदी
की मूर्तियां रखी थी
VO-2… जब ड्रग कंट्रोलर धर्म सिंह का लॉकर खोला गया तो विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए... लॉकर में हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी... गड्डियों को बाहर निकाला गया तो टेबल पर नोटों का ढेर लग गया... इसे गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट गए... नोट गिनने वाली मशीन का सहारा लिया गया... लॉकर में करीब 2 करोड़ 11 लाख 53 हजार रुपये मिले... ड्रग कंट्रोलर के सिर्फ एक लॉकर से इतने रुपये मिले जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी... धर्म सिंह के पास देश के कई और शहरों में लॉकर हैं जिनका खुलना अभी बाकी है... कई शहरों में इसके आलीशान बंगले और प्लॉट की बात भी सामने आ रही है... इस संपत्ति पर कई सवाल उठ रहे हैं...

धर्म सिंह कौन सा
अधर्म करता था ?

कैसे जमा कर ली
करोड़ों की संपत्ति?

कैसे खुला धर्म सिंह
के अधर्म का पिटारा?

VO-3… थोड़ी ही देर में हम आपको धर्म सिंह के अधर्म की पूरी कहानी बताएंगे।

कैसे फूटा पाप का घड़ा?

वो दोनों हाथों से
बटोरता रहा नोट

लेकिन...

एक दिन खुल
गई उसकी पोल
VO-1… धर्म सिंह यूं तो एक साल पहले ही ड्रग कंट्रोलर बना था लेकिन इससे पहले वो सहायक ड्रग कंट्रोलर था... सहायक ड्रग कंट्रोलर रहते ही उसने धन बटोरने के सारे गुर सीख लिए थे... उसे बस एक मौके का इंतजार था... वो जैसे ही ड्रग कंट्रोलर बना... घूसखोरी में लिप्त हो गया... इनका काम तो दवा कंपनियों की गड़बड़ियों पर नजर रखने की थी लेकिन ये खुद ही गड़बड़ी करने लगा... ये दवा कंपनियों से घूस लेकर अपनी तिजौरी भरने लगा... लेकिन इसके साथ ही धर्म सिंह के पाप का घड़ा भी भरने लगा था... विजिलेंस विभाग को जानकारी मिली की ड्रग कंट्रोलर लाइसेंस रीन्यूअल के लिए घूस मांग रहा है... फिर क्या था धर्म सिंह के अधर्म की पोल खुल गई...
BYTE-
VO-2… धर्म सिंह घूस लेते पकड़ा गया... उसके घर की तलाशी ली गई तो सोने चांदी की मूर्तियां और सोने के सिक्के मिले... बात यहीं खत्म नहीं हुई... विजिलेंस विभाग को पता चला कि धर्म सिंह के नाम कई बैंकों में लॉकर भी हैं... जब लॉकर चाबी मांगी गई तो इसने चाबी खो जाने का बहाना बनाया... कानूनी कार्रवाई की धमकी देने पर इसने विजिलेंस विभाग को लॉकर की चाबी सौंप दी... अभी तो सिर्फ एक ही लॉकर खुला है... बाकी लॉकर्स में भी करोड़ों की संपत्ति का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल धर्म सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बुधवार, 2 नवंबर 2011

बिना पहिए के लैंडिंग- 1


एक प्लेन जब लैंड करने को था तब उसका गियर खराब हो गया... गियर खराब होने की वजह से प्लेन का पहिया नहीं खुला... अब प्लेन के पास हवा में चक्कर काटने के सिवाय कोई चारा नहीं था... लेकिन कब तक देखिए ये खास रिपोर्ट ROLL PKG
आसमान में अटक गई
230 यात्रियों की जान

पायलट और क्रू मेंबर
के भी उड़ गए होश

लैंडिंग से पहले विमान
का गियर हुआ फेल

VO-1… अमेरिका के नेवॉर्क से उड़ान भरने के बाद लॉट एयरलाइंस का बोइंस 767 पोलैंड की राजधानी वारसा पहुंच चुका था... पायलट ने प्लेन को लैंड कराने की पूरी तैयारी कर ली थी... लेकिन कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने एयर कंट्रोल ट्रैफिक को उसने सबके होश उड़ा दिए... पायलट ने बताया कि विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया है...

आसमान में ही
अटक गया विमान

लैंडिंग का नहीं
बचा कोई रास्ता

VO-2… पायलट ने बताया कि गियर फेल होने की वजह से विमान का पहिया नहीं खुल रहा है... जाहिर है इसके बाद विमान में खलबली मच गई... क्रू मेंबर्स के भी होश उड़ गए... किसी को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था... पायलट के पास विमान को आसमान में उड़ाते रहने के सिवाय कोई चारा नहीं था...

बिना पहिए के
कैसे होगी लैंडिंग ?

आसमान में कब तक
उड़ता रहेगा विमान ?

बिना पहिए के लैंडिंग

प्लेन हवा में ही चक्कर काटता रहा... 230 यात्रियों की जान अटकी हुई थी... तो वहीं पायलट की समझ में कुछ नहीं आ रहा था... हवा में ही प्लेन के तेल खत्म होने का खतरा भी बन गया था... फिर क्या हुआ... देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG
VO-1… वारसा के आसमान में ये विमान चक्कर लगाता रहा... पायलट को कोई रास्ता नहीं दिख रहा था... लोगों के होश उड़ गए थे... नीचे एयरपोर्ट पर भी लोग परेशान थे... सबके सामने एक ही सवाल था कि बिना पहिया खुले विमान की लैंडिंग हो तो कैसे... लेकिन आसमान में उड़ते रहना भी समस्या का हल नहीं था...

आसमान में चक्कर
लगाता रहा विमान

गियर ठीक करने की
कोशिशें होती रही बेकार

VO-2… बिना पहिये के लैंडिंग का मतलब था मौत को चुनौती देना... विमान में आग लग सकती थी... लोगों की जान जा सकती थी... लेकिन इंधन खत्म होने पर आसमान में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था... आखिरकार एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को एक बड़ा फैसला लेने को कहा... ये तय किया गया कि बिना पहिये के ही विमान की लैंड कराया जाएगा...

शुरू हुई एक खतरनाक
लैंडिंग की तैयारी

नहीं बचा था
कोई और रास्ता

VO-3… करीब एक घंटे हो चुके थे... विमान वारसा के ऊपर चक्कर लगा रहा था... नीचे आपात लैंडिंग की तैयारी चल रही थी... हवाई अड्डे को बाकी विमानों के लिए बंद कर दिया गया... आस पास की सड़कों को खाली करा लिया गया... हवाई पट्टी पर आग की लपटों को कम करने वाले रसायन का छिड़काव किया गया... पूरी तैयारी हो जाने के बाद विमान को लैंड करने की इजाजत दी गई...

बिना पहिए के
होने लगी लैंडिंग

रनवे पर घिसटता
चला गया विमान

VO-4… पायलट ने हिम्मत दिखाई और बिना पहिए के विमान को रनवे पर उतार दिया... अंदर बैठे यात्रियों की सांसें थमी थी... जैसे ही लैंडिंग हुई विमान रनवे पर घिसटता चला गया... HOLD… थोड़ी ही देर में विमान के एक इंजन से चिंगारी निकलने लगी... लेकिन तैयारी पूरी थी... फायर ब्रिगेड ने इस चिंगारी और धुएं पर काबू पा लिया... मुश्तैदी की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया... किसी भी यात्री को चोट तक नहीं आई...

शनिवार, 18 जून 2011

बदजुबानी की जंग


भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से भटककर देश की दो बड़ी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बदजुबानी पर उतर आई है। कैसे ये नेता सारी जुबानी जंग में सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG

VO-1… देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत तैयार हो रहा है... लोग अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के उठाए मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं... लेकिन अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को भटकाने के लिए देश की दो बड़ी पार्टियां बदजुबानी पर उतर आई है... बदजुबानी की जंग उस वक्त शुरू हुई जब सरकार की किरकिरी पर सुषमा स्वराज ने राजघाट पर डांस किया था... विपक्ष को ताली बजाता देख कांग्रेस तिलमिला गई और बीजेपी को नौटंकीबाजों की पार्टी तक कह दिया। कांग्रेस नेता यहीं नहीं थमे अब वे गांधी की समाधि स्थल को श्मशान घाट तक कहने से नहीं हिचक रहे।

BYTE- बी के हरिप्रसाद, कांग्रेस महासचिव(भूत प्रेतों की तरह राजघाट पर नाच हुआ। श्मशान में सुषमा स्वराज नाच रही थी। नितिन गडकरी नालायक और बीजेपी का जोकर है।)

VO-2… कांग्रेस का गुस्सा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के उस बयान से भी भड़का था जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ओसामा बिन लादेन से जोड़ दिया था।

BYTE- नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष (कांग्रेस ओसामा बिन लादेन की औलाद है।)

VO-3… बदजुबानी की इस जंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची है... राजघाट को श्मशाम घाट और सुषमा के डांस को भूतप्रेत का डांस कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस को बेशर्म तक कह दिया...

BYTE- मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी नेता (भ्रष्टाचार के डूबते जहाज पे बैठे ये कांग्रेसी भांड बेशर्म और बेहूदगी के जरिये अपने डूबते जहाज को और डूबा रहे हैं। इस तरह के बकवास, बेशर्मी और बेहूदगी की बात कांग्रेस सरकार को और महंगी पड़ेगी। आतंकियों की धुन पर नाचने वाली कांग्रेस और उसकी सरकार राष्ट्रवादियों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि पर देशभक्ति के गाने और झूमने को गलत बता रहे हैं। ये गांधी की समाधि को श्मशान बता रहे हैं इसमें इनकी सोच दिखती है।)

FVO- बदजुबानी की इस जंग में नेताओं के भद्दे कमेंट से लाइव इंडिया इत्तफाक नहीं रखता है... हम ये बयान दिखाना भी नहीं चाहते थे, लेकिन सियासतदान किस तरह मुद्दों से भटककर बदजुबानी पर उतर आते हैं ये बताना हमने जरूरी समझा। खबर दिखाना इसलिए भी जरूरी था कि कहीं असली मुद्दा इस बदजुबानी की भेंट न चढ़ जाए।

सूरत के ओलपाड में फटी जमीन


सूरत के लोग इन दिनों अजीबो गरीब पशोपेश में फंसे हैं... लोगों को समझ नहीं आ रहा है एकाएक उनके गांव की धरती क्यों फट गई... क्यों जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे। लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
क्या भारत की धरती हिलने वाली है ? Roll pkg
 
क्या तबाही
आने वाली है ?
 
धरती के अंदर
मची है हलचल !
 
धरती के अंदर प्लेटें
आपस में टकरा रही है ?
 
गुजरात में दिख रहे हैं
खतरनाक संकेत
 
फट रही है जमीन
 
जमीन से निकल
रहे हैं फव्वारे
 
मीठा पानी
खारा हो गया है
 
वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब
 
जमीन से रिस रहा
है काला पानी
 
घरों में भर रहा है
जहरीला पानी
 
रातभर जागते हैं
लोग
 
अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग


मीठा पानी
खारा हो गया है

वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब


जमीन से रिस रहा
है काला पानी

घरों में भर रहा है
जहरीला पानी

रातभर जागते हैं
लोग

अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग

अनहोनी की आशंका ?


यहां के लोगों में इसलिए दहशत ज्यादा है क्योंकि चंद्रग्रहण के पहले ही अनहोनी यहां पर शुरू हो गयी थी... एकाएक ज़मीन फट गयी.. और उसमें से पानी के फव्वारे फूट पड़े... चंद्गग्रहण के बाद ये फव्वारे और बढ़ गए हैं। ROLL PKG

एकाएक फटने
लगी जमीन

जमीन से निकलने
लगे फव्वारे

VO-1… जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए... ये गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड गांव की तस्वीरें हैं... क्या आपने इससे पहले ऐसी तस्वीरें देखी हैं... इस गांव की धरती फट रह रही है... यहां जगह जगह फव्वारे फूट रहे हैं... ऐसा लग रहा है पाताल से पानी निकल रहा है... इस गांव में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ... गांव में कभी फव्वारे नहीं निकले... लेकिन पिछले हफ्ते से इस गांव के लोग डरे हुए हैं... गांव में एक के बाद एक कई जगहों पर जमीन फटने लगी... जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे... फव्वारों से निकल रहा पानी खत्म ही नहीं हो रहा है...

BYTE-

सिर्फ फव्वारे
ही नहीं फूटे

घरों में भी रिस
रहा है पानी
VO-2… अचानक फूटे फव्वारों से तो लोग परेशान थे ही... कि अचानक घरों में जमीन रिसने लगा... सिमेंट और मार्बल से सजी जमीन जमीन से पानी निकलने लगा... घरों में पानी भरने लगा... लोग इतने डरे हुए हैं कि रात रात भर भी नहीं सो पाते हैं... लोग पूरी रात घरों से पानी निकालने में कट जाता है...

BYTE-

VO-3… गुजरात के इस गांव में क्यों फूटे हैं फव्वारे... क्या ये किसी अनहोनी के संकेत हैं... आप बने रहिए हमारे साथ हम वैज्ञानिकों से भी करेंगे बात... लाइव इंडिया ये जानने की कोशिश करेगा कि आखिर जमीन के अंदर क्यों मची है हलचल... क्या इस हलचल से जमीन हिलने वाली है...

खौफ के साए में लोग

सूरत में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर जमीन के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि फव्वारे फूट पड़े हैं... घरों की जमीन रिसने लगी है... हैंडपंप से भी पानी के फव्वारे निकल रहे हैं... प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है इसलिये ये फव्वारे लोगों के बीच सस्पेंस बने हुए हैं।लोग में डर है कि कहीं ये अनहोनी की आहट तो नहीं है। ROLL PKG

कौन सी अनहोनी
होने वाली है ?

कौन सी आफत
आने वाली है ?

जमीन के अंदर क्यों
मची है हलचल ?

क्या फिर से धरती
हिलने वाली है ?

VO-1... सूरत के इस गांव के लोग डरे हुए हैं... किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं... लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एकाएक गांव में जमीन क्यों फूट पड़ी... ये फव्वारे क्यों निकलने लगे... ये कौन सी अनहोनी के संकेत हैं...

BYTE-

VO-2... इतना तो साफ है कि जमीन के अंदर हलचल मची है... जब जमीन के अंदर ही कुछ अजीब हो रहा है तो इसका असर जमीन के ऊपर भी तय है... असर दिखने भी लगा है... ये फव्वारे फूट पड़े हैं...

क्या पाताल से
आ रहा है पानी ?

ये फव्वारे बंद क्यों
नहीं हो रहे हैं ?

VO-3.. ऐसा लग रहा है पाताल का सारा पानी जमीन पर आ जाएगा... ऐसा लग रहा है जैसे पूरा गांव पाताल के पानी में डूब जाएगा... लोग डरे हुए हैं कि कहीं गांव पर कोई और आफत तो नहीं आने वाली है... कहीं ये प्रलय से पहले के संकेत तो नहीं हैं।

BYTE-

VO-4... जब हमारी टीम इस गांव में पहुंची तो वहां हर आदमी यही जानना चाहता था कि उनके गांव में ये फव्वारे क्यों फूट रहे हैं... लोग जिला प्रशासन से भी खफा हैं क्योंकि अब तक लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है... लोगों को सिर्फ इतना बताया गया है कि इस जहरीले पानी से दूर रहें... इसे पीने की गलती न करें। हम आपको थोड़ी ही देर में बताएंगे कि वैज्ञानिकों के पास इस रहस्यमयी फव्वारे के बारे में क्या जानकारी है। क्या वाकई ये फव्वारे अनहोनी के संकेत हैं क्या वाकई धरती हिलने से पहले एक सचेत कर रही है।

क्यों फटी जमीन?


आखिर धरती के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि ये फव्वारे फूट पड़े हैं... भू वैज्ञानिकों इसके कई कारण तो बता रहे हैं लेकिन ठोस सबूत उनके पास भी नहीं हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट। ROLL PKG

फव्वारे से दहशत
में हैं लोग

लोगों को नहीं सूझ
रहा कोई उपाय

हर कोई जानना
चाहता है सच
VO-1... पाताल से निकल रहे फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं... प्रशासन ने इसके सैंपल भी लिए लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है... सिर्फ इस पानी को न पीने की सलाह दी गई है... क्योंकि जहरीला हो गया है पानी...

पाताल से निकल
रहा है जहरीला पानी
VO-2... लोगों के सामने पीने के पानी का भी संकट पैदा हो गया है... गांव का मीठा पानी एकाएक से खारा हो गया है... लोग किसी तरीके से अपनी प्यास बुझा रहे हैं... लेकिन डर कायम है... डर है किसी अनहोनी की... डर है धरती हिलने की... लोग प्रलय की आहट से खौफ में हैं... ओलपाड का ये इलाका गैस और तेल बेसिन का इलाका है... भू वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है तेल और गैस के बीच हो रहे रिएक्शन से फव्वारे निकल रहे हों... हालांकि उनके पास भी कोई ठोस सबूत नहीं हैं...

BYTE- एम एच शेख (जीयोलोजिस्ट-सूरत) (Out Door Voilet Cheks Shirt )

VO-3... भू वैज्ञानिक इसके पीछे दूसरे कारणों से भी इंकार नहीं कर रहे हैं... भू वैज्ञानिकों इस बात से भी इंकार नहीं कर रहे कि धरती के अंदर कोई बड़ी हलचल मची होगी... जमीन से एकाएक फूटे ये फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं। लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।
(नोट:- मीडिया में खबर आने के बाद राज्य सरकार ने भी इस गांव की सुध ली। गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री नितिन पटेल 8वें दिन ओलपाड पहुंचे। उन्होंने खुलासा किया कि ONGC के गैस के कुएं से रिसाव हुआ जिसकी वजह से उस इलाके की जमीन में दबाव बढ़ गया और फव्वारे फूट पड़े। लेकिन सवाल अब भी बरकरार है कि मंत्रीजी की नींद 8वें दिन क्यों खुली? वहीं दूसरी तरफ ONGC ने कहा था उनकी कोई गलती नहीं है। फिलहाल लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।)
कौशल कुमार कमल

मंगलवार, 24 मई 2011

आर्मी नहीं आतंकी टाउन एबटाबाद


मुंबई में 166 बेगुनाह लोगों को मौत की नींद सुलाने का प्लान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने तैयार किया था... ISI ने आर्मी टाउन एबटाबाद में आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी... ये वही शहर है जहां लादेन को पनाह दी गई थी। ROLL PKG
एबटाबाद में रची गई थी
मुंबई हमले की साजिश

अमेरिकी कोर्ट में
हुआ खुलासा

ISI ने 2005 में
रची थी साजिश

एबटाबाद में आतंकियों
को दी गई थी ट्रेनिंग

ये वही शहर है जहां
रहता था लादेन

एबटाबाद पाकिस्तान
का आर्मी टाउन है

एबटाबाद में ट्रेंड होते
हैं लश्कर के आतंकी

डेविड हेडली को एबटाबाद
में ही मिली थी ट्रेनिंग

हाफिज सईद की देखरेख
में दी गई थी ट्रेनिंग

ISI के अफसरों
ने दी थी ट्रेनिंग

मुंबई को खून से रंगने
के लिए दी गई थी ट्रेनिंग

एबटाबाद से ट्रेंड आतंकियों
ने 166 लोगों की ली जान

आर्मी टाउन की आड़ में
रची जाती रही साजिश

दुनिया को बेवकूफ
बनाता रहा पाकिस्तान

'आतंकी' टाउन एबटाबाद
बेनकाब

ISI ने बहाया मुंबई का खून


मुंबई का खून बहाने के लिए ISI के तीन अफसरों ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली के साथ मिलकर साजिश रची थी... ट्रायल के दौरान अमेरिकी कोर्ट में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ROLL PKG

मुंबई का खून
बहाने के लिए

ISI के अफसरों
ने दी थी ट्रेनिंग

अमेरिकी कोर्ट में हुआ
सबसे बड़ा खुलासा

VO-1… लादेन के मारे जाने के बाद एक एक कर पाकिस्तान की पोल खुल रही है... मुंबई को खून से रंगने की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने रची थी। मुंबई को खून से रंगने के लिए आतंकियों ने पाकिस्तान के आर्मी टाउन एबटाबाद में पसीना बहाया था... ये वही शहर है जहां लादेन रहता था... लादेन इसी शहर से दुनिया को दहलाने और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मारने का प्लान तैयार कर रहा था... इसी शहर के आतंकी कैंपों में डेविड हेडली को भी ट्रेनिंग दी गई थी... एबटाबाद में ही मुंबई को दहलाने के लिए आतंकियों को शुरुआती ट्रेनिंग दी गई थी... इसी आर्मी टाउन में ISI के तीन अफसरों ने NRI पाकिस्तान डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया था।
ISI के ये तीन अफसर हैं...

TAKE GFX
1. मेजर इकबाल
2. मेजर अली
3. अब्दुर रहमान उर्फ पाशा
GFX OUT

VO-2… अमेरिका के शिकागो की डर्कसेन फेडरल बिल्डिंग में सुनवाई के दौरान पाकिस्तान की पोल खुल गई... दरअसल मुंबई हमले के दौरान 6 अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी... इन मौतों के सिलसिले में डेविड हेडली और तहब्बुर राणा के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। इसी ट्रायल के दौरान ये पता चला कि किस तरह ISI ने भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम दिया। बस थोड़ी ही देर में ISI की पोल खुल जाएगी और पाकिस्तान का आतंकी शहर एबटाबाद बेनकाब हो जाएगा।

ISI और हेडली की साजिश


26/11 हमले को अंजाम देने के लिए 2005 में ही साजिश रची गई थी... ISI अफसरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से पूरे मिशन को अंजाम दिया। मिशन को अंजाम देने के लिए पाक आर्मी टाउन एबोटाबाद में ही साजिश रची गई थी। ROLL PKG
2005 में रची
गई साजिश

ISI ने हेडली
को ट्रेंड किया

लश्कर से आतंकी
मदद मांगी गई

VO-1… पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने भारत को दहलाने की साजिश रची इसके लिए मुंबई को टारगेट पर लिया गया... ISI आर्थिक राजधानी मुंबई को दहलाकर विदेशियों को डराना चाहता था ताकि भारत की रीढ़ टूट जाए... इसके लिए पाकिस्तानी मूल के डेविड हेडली और तहब्बुर राणा के साथ मिलकर साजिश रची गई... हेडली ने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया…

GFX BYTE- हेडली- मैं हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी से मिला... इस दौरान मैं हाफिज सईद के भाषणों के बहकावे में आ गया। इसके बाद मुझे एबटाबाद के पास आतंकी ट्रेनिंग दी गई।

Vo-2… ISI के अफसरों ने हेडली को आर्मी टाउन में ट्रेनिंग दी... इसके बाद हेडली अपने मिशन पर निकल गया... हेडली ने अपने सैनिक स्कूल के समय के दोस्त तहब्बुर राणा के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी... राणा शिकागो स्थित First World Immigration Services का मालिक था... शहर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए राणा ने मुंबई में अपना ऑफिस खोल लिया।

GFX BYTE
अमेरिका के सरकारी वकील - राणा ने अपने पुराने दोस्त हेडली की मदद की जिसने मुंबई हमले से पहले वहां निशाना बनाए जाने वाले स्थानों की टोह लेते वक्त फोटो खींची। इसके साथ ही राणा ने हेडली को शिकागो स्थित इमिग्रेशन बिजनेस के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर पेश किया।

VO-3… एक तरफ हेडली मिशन मुंबई को अंजाम देने के लिए जानकारियां जुटा रहा था तो दूसरी तरफ ISI आ्तंकियों का जत्था तैयार करने में जुटा था। हम आपको थोड़ी ही देर में बताएंगे कि किस तरह तैयार किया रहा था आतंकियों का जत्था।

एबटाबाद में आतंकी कैंप

मिशन को अंजाम देने के लिए हेडली पर मुंबई का वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। वो मुंबई के उन जगहों का जायजा ले रहा था जहां पर आतंकी हमले होने थे। वहीं दूसरी तरफ एबटाबाद में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। ROLL PKG

मुंबई में वीडियो
बना रहा था हेडली

एबटाबाद में ट्रेनिंग
ले रहे थे आतंकी

ISI कर रहा था फंडिंग

VO-1… अमेरिकी कोर्ट में ट्रायल के दौरान ISI की पोल खुल गई... ISI डेविड हेडली के संपर्क में था... डेविड हेडली मुंबई का वीडियो बना रहा था... साथ ही वो समय समय पर लश्कर चीफ हाफिज सईद से भी टिप्स ले रहा था...

GFX BYTE
राणा के वकील- हेडली 'जोड़-तोड़ वाला व्यक्ति' था जो कई कामों में संतुलन स्थापित कर चलता था। इसमें एक ही वक्त में लश्कर, आईएसआई और अमेरिकी मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन के लिए काम करना शामिल था।

VO-2… मिशन मुंबई के लिए डेविड हेडली और राणा का काम बिल्कुल सही चल रहा था... हेडली के काम से ISI संतुष्ट था... अब ISI को आतंकी जत्था तैयार करना था... आतंकी तैयार करने की जिम्मेदारी लश्कर चीफ हाफिज सईद को दी गई... हाफिज सईद ने आतंकियों का एक जत्था तैयार किया जिसे पाक आर्मी टाउन एबटाबाद में शुरुआता ट्रेनिंग दी गई...

एबटाबाद में तैयार
हुए आतंकी

मिशन मुंबई के लिए
एबटाबाद में ट्रेनिंग
VO-3... ट्रेनिंग के बाद आतंकियों ने मिशन मुंबई को अंजाम दिया... 6 अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोगों की जान चली गई... 9 आतंकी मारे गए और एक आतंकी कसाब जिंदा पकड़ा गया... हेडली, राणा पर अमेरिकी कोर्ट में ट्रायल जारी है और अभी कई और खुलासे होने बाकी हैं... हर खुलासे में पाकिस्तान की पोल खुलनी तय है... वहीं 50 साल के राणा ने अपना अपराध कबूल नहीं किया है, लेकिन पाकिस्तान के सैनिक स्कूल के समय के उसके दोस्त हेडली ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।
कौशल कुमार कमल

रविवार, 22 मई 2011

लापरवाह चिदंबरम, सुस्त सीबीआई


देश एक बार फिर शर्मसार हुआ है... पाकिस्तान को सौंपी गई मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में 4 नाम ऐसे हैं जो पाकिस्तान में नहीं हैं... सीबीआई और गृहमंत्रालय के सुस्त और लापरवाह रवैये की वजह से देश की इज्जत मिट्टी में मिल रही है। ROLL PKG

गृहमंत्रालय की एक
और गंभीर चूक

देश फिर हुआ
शर्मसार

आतंकी मामलों में
सरकार नहीं है गंभीर

ढीले पड़ गए हैं
CBI के अफसर

लापरवाह हो गए हैं
CBI के अफसर

आंख मूंदकर बनाई
मोस्ट वांटेड की लिस्ट

पाकिस्तान को सौंपी
गई गलत लिस्ट

मोस्ट वांटेड लिस्ट बनाने
में बरती गई लापरवाही

लिस्ट में पूरे 4 नाम
गलत पाए गए हैं

पाकिस्तान को मिल
गया है मौका

जवाब दो CBI

जवाब दो गृहमंत्रालय

देश को क्यों कर
दिया शर्मसार ?

इतने लापरवाह कैसे हो
गए CBI के अफसर ?

आतंकियों के मामले में
क्यों नहीं बरती सतर्कता ?

लापरवाह चिदंबरम

पूरी दुनिया जानती है कि मारत में खूनी खेल खेलने वाले आतंकी पाकिस्तान में शरण लिए बैठे हैं... हमारे मंत्रियों और अफसरों को भी ये जानकारी है लेकिन जब कागजी कार्रवाई की बात आती है तो हम पीछ रह जाते हैं... खुद की गलतियों की वजह से देश शर्मसार हो जाता है। ROLL PKG

VO-1… देश को शर्मसार करने का सिलसिला जारी है... देश की इज्जत को धूल में मिलाने का काम किसी और ने नहीं बल्कि सीबीआई और गृहमंत्रालय ने किया है... पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को पनाह मिली हुई है... ये आतंकी पाकिस्तान में रहकर भारत में निर्दोष लोगों को मारने का प्लान बनाते हैं... हम बार बार आवाज भी उठाते रहे हैं... लेकिन जब उन आतंकियों की लिस्ट बनाने की बारी आती है तो हमारे अफसरान लापरवाह हो जाते हैं...

CBI को देश की इज्जत
का ख्याल तक नहीं है

गृहमंत्रालय के अफसर
भी लापरवाह हो गए हैं

VO-2… जब बारी पाकिस्तान को आइना दिखाने की थी तो हमारे अफसर बेफिक्र थे... उन्होंने ये जानने तक की जहमत नहीं उठाई कि 50 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में कौन-कौन से नाम गलत हैं... CBI के अफसरों ने 50 मोस्ट वांटेड की लिस्ट बनाकर गृहमंत्रालय को सौंप दिया। गृहमंत्रालय ने उस लिस्ट को क्रॉस चेक करने तक की जहमत नहीं उठाई। 50 आतंकियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंप दी गई। जिस दिन लिस्ट सौंपी गई उसी दिन पहली गलती सामने आई... और अब तक 4 नाम गलत पाए जा चुके हैं...

GFX PLATE
पहली लापरवाही
वजहुल कमर खान

दूसरी लापरवाही
फिरोज राशिद खान

तीसरी लापरवाही
मो. अब्दुल शाहिद

चौथी लापरवाही
शेख अब्दुल खाजा

VO-3… ये चारों नाम ऐसे हैं जो पाकिस्तान को सौंपे गए 50 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हैं... लेकिन सच ये है कि इनमें से एक भी पाकिस्तान में नहीं है... बस थोड़ी ही देर में इसका पूरा सच हम आपको बताएंगे... हम दिखाएंगे ये चारों कहां हैं...

देश हुआ शर्मसार

भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पाकिस्तान में होने का मुद्दा उठाता रहा है... जब कागजी कार्रवाई की बात आई तो गृहमंत्रालय और सीबीआई की वजह से देश की नाक कट गई... जिन 50 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी गई है उनमें से 4 नाम गलत निकले। ROLL PKG

पाकिस्तान में रह रहे हैं
भारत के मोस्ट वॉन्टेड

लेकिन गृहमंत्रालय को
नहीं है सटीक जानकारी

लापरवाही में देश
हो रहा है शर्मसार

VO-1… आतंकियों के लिए पाकिस्तान में बैठकर भारत में निर्दोषों का खून बहाना बहुत आसान होता है... वे पाकिस्तान में शानोशौकत की जिंदगी जीते हैं... ऐसे मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान सरकार की पूरी शह मिली होती है... भारत को ऐसे आतंकियों की पूरी जानकारी भी है लेकिन जब कागजी कार्रवाई की बात आई तो भारत के अफसर ढीले पड़ गए... पाकिस्तान को 50 मोस्ट वांटेड की लिस्ट सौंपी गई जिनमें खूंखार आतंकियों के नाम शामिल हैं... लेकिन इस लिस्ट को तैयार करने वाले CBI के अफसरों ने देश को शर्मसार कर दिया... लिस्ट में 4 नाम ऐसे हैं... जो पाकिस्तान में नहीं हैं...

GFX PLATE
पहली लापरवाही
वजहुल कमर खान
GFX OUT
वजहुल 2003 मुंबई लोकल ट्रेन में धमाकों का आरोपी है... ये पाकिस्तान में नहीं बल्कि ठाणे के वाघले एस्टेट इलाके में रह रहा है... वजहुल फरार नहीं है बल्कि उसे कोर्ट से जमानत मिली हुई है...
BYTE- 1705 MUMBAI ACP BYTE- (एसीपी विजय मोरे)

GFX IN
दूसरी लापरवाही
फिरोज राशिद खान
GFX OUT
पहली लापरवाही का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरी गंभीर लापरवाही सामने आ गई... मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 24वें नंबर पर शामिल फिरोज राशिद खान भी पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में ही है। राशिद खान 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है... और इस वक्त मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद है...

USE WALKTHROUGH(INJUSTED)- 2005 MUM WALKTHROUGH 1(00:16 TO 00:28)

GFX IN
तीसरी लापरवाही
मो. अब्दुल शाहिद
GFS OUT
एकाएक तीसरी गलती भी सामने आ गई... लिस्ट में शामिल मोहम्मद अब्दुल शाहिद मारा जा चुका है... CBI और गृहमंत्रालय की ये तीसरी गंभीर गलती थी जिससे देश शर्मसार होता रहा... गलतियों का सिलसिला यहीं नहीं थमा....

GFX IN
चौथी लापरवाही
शेख अब्दुल खाजा
GFS OUT
जल्द ही चौथा नाम भी सामने आ गया जो पाकिस्तान में नहीं बल्कि हैदराबाद की जेल में बंद है। इन गलतियों की वजह से देश को पाकिस्तान के सामने शर्मसार होना पड़ा।

क्यों हुई लापरवाही ?

आखिर क्यों हुई इतनी बड़ी लापरवाही... कौन है इसके लिए जिम्मेदार देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG

जिनका था नाम उन्होंने
कर दिया बदनाम

जो थे तेज तर्रार
वो हो गए सुस्त

सोए रहे अफसर

बेपरवाह रहे गृहमंत्री

देश होता रहा शर्मसार

VO-1… जिनके ऊपर देश की जिम्मेदारी है वो इतने लापरवाह हो गए हैं कि पूरी दुनिया में हमारी नाक कट रही है... पाकिस्तान को सौंपे गए मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में जब पहली गलती सामने आई तो गृहमंत्री ने इसे बहुत हल्के में लिया...

BYTE— 1705 CHIDAMBARAM BYTE 11 (DURATION 23 SECOND)

VO-2 … लेकिन मामला बढ़ता देख उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेकर मामले को शांत करने की कोशिश की...

BYTE- 1805 CHIDAMBARAM BYTE ON MISTAKE 11

VO-3.. जिम्मेदारी लेने के बावजूद लिस्ट को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया... एक एक कर लापरवाही की पोल खुलने लगी... अब तक मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल 4 नामों गंभीर गलतियां सामने आई हैं... 4 में से 2 तो जेल में बंद है, एक जमानत पर रिहा है जबकि चौथे की मौत हो चुकी है... इतनी बड़ी गलती के बाद भी सीबीआई के अफसरों को छोटी सी सजा ही दी गई... एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड और एसपी, डीएसपी का तबादला कर मामले को दबाने की कोशिश की... जब इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो आंतरिक सुरक्षा सचिव ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया...

BYTE- 2005 UK BANSAL BYTE ON CBI

आखिर कैसे हुई
ये गंभीर गलती ?

दुनिया के सामने
क्यों कटी नाक ?

VO-3… हम बार बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पाकिस्तान में होने का मामला उठाते रहे हैं... इसके बावजूद पुख्ता सबूतों के आधार पर लिस्ट तैयार नहीं की गई... 93 ब्लास्ट के आरोपी फिरोज के पकड़े जाने के बाद इंटरपोल को इसकी जानकारी दे दी गई थी लेकिन सीबीआई को गिरफ्तारी की जानकारी ही नहीं लग पाई... ऐसा ही वजहुल, शाहिद और खाजा के केस में भी हुआ... दरअसल देश की सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और गृहमंत्रालय के बीच तालमेल की बेहद कमी का नतीजा है... मुंबई हमले के बाद तालमेल की इसी कमी को दूर करने के लिए National Investigation Agency का गठन हुआ... लेकिन ताजा मामले से ये साफ हो गया है तालमेल की कमी दूर करने में NIA भी फिसड्डी साबित हुई है।

बुधवार, 18 मई 2011

महाविनाश के प्रलय बम


दुनिया के लिए खतरा
बन गया है पाकिस्तान
 
वो दुनिया को
दे रहा है धोखा
 
पहले लादेन को पनाह
 
अब चोरी छिपे बना
रहा है परमाणु बम
 
इस्लामाबाद के पास
एबटाबाद में था लादेन
 
इस्लामाबाद के पास ही
बना रहा है परमाणु बम
 
पाक के इरादों की
पोल खुल गई है
 
पाकिस्तान की चोरी
पकड़ी गई है
 
सैटेलाइट में सबकुछ
दिख गया है
 
इस्लामाबाद के नजदीक है
पाक का खतरनाक प्लांट
 
इसी प्लांट में बन रहा
है बर्बादी का बम
 
ये दुनिया के लिए
खतरे की घंटी है
 
भारत को यूं ही धमकी
नहीं दे रहा है पाक
 
200 एटम बम बनाने
के करीब है पाकिस्तान
 
भारत के पास भी नहीं
है 200 एटम बम
 
पाकिस्तान के खुशाब में 
है एटम बम का अड्डा

पाक का मिशन इंडिया

पाकिस्तान का मिशन इंडिया
 
वो भारत को बर्बाद करने
की साजिश रच रहा है
 
वो तेजी से बना
रहा है एटम बम
 
200 एटम बम से
हमले की है तैयारी !
 
VO-1… सेटेलाइट तस्वीर से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का खुलासा हो गया है... पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है... लेकिन इस बार उसने एटम बम से हमले की साजिश रची है... इस्लामाबाद से सिर्फ 140 किलोमीटर दूर खुशाब को इस साजिश का अड्डा बनाया गया है... इस अड्डे पर दिन रात तेजी से काम हो रहा है... यहां मौजूद परमाणु रिएक्टर में 200 एटम बम बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है... ISI चीफ शुजा पाशा पहले ही कह चुका है कि भारत के कई शहर उसके निशाने पर हैं... पाशा लगातार भारत के खिलाफ आग उगल रहा है... लेकिन कल तक ये साफ नहीं था कि पाशा किस ताकत के बल पर भारत को धमकी दे रहा है... अब सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पाकिस्तान के मिशन इंडिया का खुलासा हो गया है... पाकिस्तान दुनिया से नजर छिपाकर भारत के खिलाफ 200 एटम बम तैयार कर रहा है... जरा गौर से देखिए इस रिएक्टर को... इसी रिएक्टर में बर्बादी का बम बन रहा है... पाकिस्तान के एटम बम का प्रोजेक्ट कई विकसित देशों से भी तेज गति से चल रहा है
 
BYTE- भारत वर्मा, रक्षा विशेषज्ञ
 
इस्लामाबाद के एक तरफ
था लादेन का अड्डा
 
दूसरी तरफ एटम
बन बनाने का अड्डा
 
पाकिस्तान की ये
कैसी साजिश थी ?
 
क्या एटम बम से
लैस होंगे आतंकी ?
 
VO-2… पाकिस्तान अब तक आतंकियों के पीछे छिपकर भारत को निशाना बनाता रहा... भारत में बड़े-बड़े आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकियों को शह देता रहा... अब वो भारत के खिलाफ एटम बम से हमले की तैयारी कर रहा है... लेकिन ये साफ नहीं है कि वो सीधे-सीधे हमले की साजिश रच रहा है या इस बार भी आतंकियों का ही सहारा लेगा... इस्लामाबाद के एक तरफ लादेन का अड्डा और दूसरी तरफ एटम बम बनाने का अड्डा पाकिस्तान की सोची समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है... आर्मी टाउन में लादेन के ठिकाने से कई शक एक साथ पैदा होते हैं... हो सकता है कि पाकिस्तान ने आतंकियों को परमाणु बम मुहैया कराने का प्लान बनाया हो... ताकि भारत पर सीधा हमला करने के आरोपों से बच जाए... ये भी हो सकता है कि लादेन और लखवी जैसे आतंकियों को इस एटम बम के अड्डे की पूरी जानकारी दी गई हो।

क्यों चुप था अमेरिका ?

Anchor-
अमेरिका की देन है
पाक परमाणु बम !
 
अमेरिका ने ही पाक
को दिया बढ़ावा
 
अब यही पाक
नासूर बन गया है
 
VO-1… अमेरिकी सरपरस्ती का ही नतीजा है कि पाकिस्तान आज परमाणु बमों से लैस है... अमेरिकी की गलत नीतियों की वजह से परमाणु हथियारों के किसी भी पल आतंकियों के हाथ लगने की आशंका है... अफगान युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका का साथ दिया था... इसी दौरान वो परमाणु हथियार विकसित करता रहा... अमेरिका जान बूझकर अनजान बना रहा... नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान ने सिर्फ 6 साल में परमाणु बम बना लिए...
 
BYTE GFX-- अफगान युद्ध ने हमें अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने का समय दिया। इसका श्रेय मुझे और मेरी टीम को जाता है क्योंकि यह बेहद मुश्किल काम था , एक प्रकार से असंभव कह लीजिए। यदि उस समय अफगान युद्ध नहीं होता तो हम इतनी जल्दी परमाणु बम बनाने में सफल नहीं हो पाते। '
VO-2… हाल ही में नजरबंदी से मुक्त हुए परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है... खान ने ये भी खुलासा किया कि अफगान युद्ध के दौरान विकसित हुआ परमाणु बम 6 साल बाद ही परीक्षण के लिए तैयार था... लेकिन जनरल जिया उल हक ने परमाणु परीक्षण को कुछ समय के लिए रोक दिया था।
 
GFX BYTE '6 अप्रैल 1978 वह दिन था जब हमने पहली बार यूरेनियम संवर्धन क्षमता हासिल की। 10 दिसंबर 1984 को मैंने जनरल जिया को एक पत्र लिखकर बता दिया था कि हथियार तैयार है। जिया उल हक ने कहा कि अफगान युद्ध में हमारे समर्थन के चलते अमेरिका परमाणु कार्यक्रम को देखकर भी अनदेखा कर रहा है... इसलिए हमारे लिए यह मौका है कि हम कार्यक्रम को और विकसित करें। जिया ने कहा कि परीक्षण तो बाद में किसी भी समय किए जा सकते हैं।
 
VO-3… पाकिस्तान ने बड़े शातिर तरीके से अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा और अमेरिका पाकिस्तान को मौन सहमति देता रहा।
 
GFX BYTE
मुझे यूरोप के परमाणु उद्योग और उनके आपूतिर्कर्ताओं के बारे में पूरा पता था... मुझे पता था कि कौन क्या बनाता है। जब मैं पाकिस्तान आया तो मैंने उनसे उपकरण खरीदना शुरू कर दिया जब तक कि उन्होंने हमें उपकरण बेचने को अवैध करार नहीं दिया।
 
VO-4… अमेरिका की सरपरस्ती की वजह से ही आज पाकिस्तान परमाणु बमों का जखीरा खड़ा करने की स्थिति में पहुंच चुका है। पाकिस्तान में लगातार लोकतंत्र की हत्या की वजह से परमाणु बमों के आतंकी हाथों में पहुंचने का खतरा बना रहता है।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

हुस्नी मुबारक की आखिरी लड़ाई


बीच सड़क पर10 लाख निहत्थे लोग

इन्हें कुचलने पहुंचे10 क्रूर घुड़सवार

ये राष्ट्रपति के घुड़सवार हैं

10 लाख की भीड़ को सबक सिखाने पहुंचे हैं

बीच सड़क पर ऐलान ए जंग

सड़क पर युद्ध होने वाला है

बीच सड़क पर सबसे बड़ा फैसला

10 लाख की होगी जीत ?

या

भारी पड़ेंगे 10 जालिम घुड़सवार ?

मुबारक के घुड़सवारों का आतंक

क्रूर घुड़सवारों की दहाड़

बीच सड़क पर भिड़ंत हो चुकी है

ये एक राष्ट्रपति की आखिरी लड़ाई है !

जो जीतेगा इजिप्ट उसी का होगा

निहत्थी भीड़ के सामने 10 क्रूर घुड़सवार

इजिप्ट की राजधानी काहिरा की सड़क पर संग्राम हो रहा है ... 10 लाख लोगों की निहत्थी भीड़ 30 साल से जमे एक राष्ट्रपति को हटाने को बेताब है... लेकिन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक भी निहत्थे लोगों की जान लेने पर उतारू है। 10 लाख लोगों को तबाह करने के लिए राष्ट्रपति के क्रूर घुड़सवार दौड़ पड़े। AMBIANCE लोगों को चीरते हुए घुड़सवार बीच सड़क पर आ गए... अफरा-तफरी मच गई... लोग अपनी जान बचाकर भागे.. AMBIANCE… 10 घुड़सवारों ने सड़क पर कोहराम मचा दिया ... घुड़सवारों का साथ देने के लिए ऊंटसवार भी पहुंच गए ... AMBIANCE… 10 लाख लोगों की निहत्थी भीड़ पर महज 10 घुड़सवार भारी पड़ रहे थे... ये घुड़सवार आज आर- पार की लड़ाई के मूड में हैं। इन घुड़सवारों की जीत 30 साल से सत्ता पर जमे एक राष्ट्रपति की जीत होगी... अगर ये घुड़सवार हार जाते हैं तो एक राष्ट्रपति की सत्ता का अंत समझा जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या तूफान की तेजी से आए ये 10 दानव 10 लाख की भीड़ को हरा देगा। क्या आज काहिरा की सड़क पर इंसाफ मांगने वालों की हार होगी।

मुबारक के घुड़सवारों की धुनाई

तूफान की तेजी से आए ये 10 दानव 10 लाख की भीड़ के बीचों बीच पहुंच गये। इनकी आंखों से चिंगारी निकल रही थी ... ये तबाही मचाने को बेताब थे ... ऊंट और घोड़ों की टाप से कोहराम मच गया... इंसाफ के लिए सिर पर कफन बांधे 10 लाख लोगों में भगदड़ मच गई ... ये सब सिर्फ कुछ सेकेंड के अंदर हुआ ... लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि एकाएक घुड़सवार और ऊंटसवार कहां से आ गए... HOLD N AMBIANCE… लेकिन इंसाफ के सिपाहियों ने हिम्मत नहीं हारी... भीड़ पहले तो पीछे हटी फिर इन क्रूर घुड़सवारों को चारों तरफ से घेर लिया। AMBIANCE … अब तक ये भीड़ समझ चुकी थी कि ये राष्ट्रपति हुसनी मुबारक की आखिरी लड़ाई है... इसने हार गए तो इजिप्ट हाथ से निकल जाएगा ... निहत्थे लोगों ने जोश और जज्बा दिखाया... भीड़ घुड़सवारों पर टूट पड़ी... फिर क्या था घुड़सवारों की जैसे शामत आ गई ... HOLD AMBIANCE… जिस तूफान की तरह ये घुड़सवार आए थे उसी तरह भागने की कोशिश करने लगे ... लेकिन लोगों ने घुड़सवारों और ऊंटसवारों को धर दबोचा... राष्ट्रपति के गुर्गों की जमकर धुनाई हुई ... AMBIANCE … इंसाफ के सिपाहियों ने घुड़सवारों को खदेड़ दिया है और अब ये जीत के मुहाने पर खड़े हैं।