सोमवार, 14 जून 2010

चिदंबरम-ममता के सुर अलग-अलग


इस घटना पर गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय में तालमेल की कमी दिख रही है। दोनों मंत्रालयों के सुर ताल अलग अलग हैं। क्या है पूरा मामला आइये देखते हैं। ROLL PKG

केन्द्र सरकार के दो मंत्रालय
दोनों में तालमेल नहीं
घटना एक, बयान अलग-अलग
VO-1
आतंकियों और नक्सलियों के लिए आम आदमी हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहा है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। मिदनापुर में नक्सलियों ने ट्रेन को निशाना बनाया। लेकिन घटना पर केन्द्र सरकार के दो मंत्रालय अलग-अलग सुर अलापते नजर आए। रेलमंत्रालय का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। वहीं गृहमंत्रालय का कहना है कि फिश प्लेट हटाने से हादसा हुआ है। आपको सबसे पहले ममता बनर्जी का बयान सुनवाते हैं जिसमें वो कह रही हैं कि ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ था।
बाइट- ममता बनर्जी (ब्लास्ट के बारे में)
VO- 2 -- दुर्घटनास्थल पर जिलेटिन की छड़ें और टीएनटी विस्फोटक मिले हैं। लेकिन गृहमंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि विस्फोटक के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हुई है।
बाइट – चिदंबरम (QUOTE ग्राफिक्स)
VO-3 – केन्द्र सरकार के दो मंत्रालयों के अलग-अलग बयान के मायने समझ से परे हैं। लेकिन पूरे तथ्यों पर नजर डालें तो एक बात साफ है कि नक्सिलयों ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश को अंजाम दिया।(28-05-2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें