बुधवार, 18 मई 2011

महाविनाश के प्रलय बम


दुनिया के लिए खतरा
बन गया है पाकिस्तान
 
वो दुनिया को
दे रहा है धोखा
 
पहले लादेन को पनाह
 
अब चोरी छिपे बना
रहा है परमाणु बम
 
इस्लामाबाद के पास
एबटाबाद में था लादेन
 
इस्लामाबाद के पास ही
बना रहा है परमाणु बम
 
पाक के इरादों की
पोल खुल गई है
 
पाकिस्तान की चोरी
पकड़ी गई है
 
सैटेलाइट में सबकुछ
दिख गया है
 
इस्लामाबाद के नजदीक है
पाक का खतरनाक प्लांट
 
इसी प्लांट में बन रहा
है बर्बादी का बम
 
ये दुनिया के लिए
खतरे की घंटी है
 
भारत को यूं ही धमकी
नहीं दे रहा है पाक
 
200 एटम बम बनाने
के करीब है पाकिस्तान
 
भारत के पास भी नहीं
है 200 एटम बम
 
पाकिस्तान के खुशाब में 
है एटम बम का अड्डा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें