भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पाकिस्तान में होने का मुद्दा उठाता रहा है... जब कागजी कार्रवाई की बात आई तो गृहमंत्रालय और सीबीआई की वजह से देश की नाक कट गई... जिन 50 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी गई है उनमें से 4 नाम गलत निकले। ROLL PKG
पाकिस्तान में रह रहे हैं
भारत के मोस्ट वॉन्टेड
लेकिन गृहमंत्रालय को
नहीं है सटीक जानकारी
लापरवाही में देश
हो रहा है शर्मसार
VO-1… आतंकियों के लिए पाकिस्तान में बैठकर भारत में निर्दोषों का खून बहाना बहुत आसान होता है... वे पाकिस्तान में शानोशौकत की जिंदगी जीते हैं... ऐसे मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान सरकार की पूरी शह मिली होती है... भारत को ऐसे आतंकियों की पूरी जानकारी भी है लेकिन जब कागजी कार्रवाई की बात आई तो भारत के अफसर ढीले पड़ गए... पाकिस्तान को 50 मोस्ट वांटेड की लिस्ट सौंपी गई जिनमें खूंखार आतंकियों के नाम शामिल हैं... लेकिन इस लिस्ट को तैयार करने वाले CBI के अफसरों ने देश को शर्मसार कर दिया... लिस्ट में 4 नाम ऐसे हैं... जो पाकिस्तान में नहीं हैं...
GFX PLATE
पहली लापरवाही
वजहुल कमर खान
GFX OUT
वजहुल 2003 मुंबई लोकल ट्रेन में धमाकों का आरोपी है... ये पाकिस्तान में नहीं बल्कि ठाणे के वाघले एस्टेट इलाके में रह रहा है... वजहुल फरार नहीं है बल्कि उसे कोर्ट से जमानत मिली हुई है...
BYTE- 1705 MUMBAI ACP BYTE- (एसीपी विजय मोरे)
GFX IN
दूसरी लापरवाही
फिरोज राशिद खान
GFX OUT
पहली लापरवाही का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरी गंभीर लापरवाही सामने आ गई... मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 24वें नंबर पर शामिल फिरोज राशिद खान भी पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में ही है। राशिद खान 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है... और इस वक्त मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद है...
USE WALKTHROUGH(INJUSTED)- 2005 MUM WALKTHROUGH 1(00:16 TO 00:28)
GFX IN
तीसरी लापरवाही
मो. अब्दुल शाहिद
GFS OUT
एकाएक तीसरी गलती भी सामने आ गई... लिस्ट में शामिल मोहम्मद अब्दुल शाहिद मारा जा चुका है... CBI और गृहमंत्रालय की ये तीसरी गंभीर गलती थी जिससे देश शर्मसार होता रहा... गलतियों का सिलसिला यहीं नहीं थमा....
GFX IN
चौथी लापरवाही
शेख अब्दुल खाजा
GFS OUT
जल्द ही चौथा नाम भी सामने आ गया जो पाकिस्तान में नहीं बल्कि हैदराबाद की जेल में बंद है। इन गलतियों की वजह से देश को पाकिस्तान के सामने शर्मसार होना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें