मिशन को अंजाम देने के लिए हेडली पर मुंबई का वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। वो मुंबई के उन जगहों का जायजा ले रहा था जहां पर आतंकी हमले होने थे। वहीं दूसरी तरफ एबटाबाद में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। ROLL PKG
मुंबई में वीडियो
बना रहा था हेडली
एबटाबाद में ट्रेनिंग
ले रहे थे आतंकी
ISI कर रहा था फंडिंग
VO-1… अमेरिकी कोर्ट में ट्रायल के दौरान ISI की पोल खुल गई... ISI डेविड हेडली के संपर्क में था... डेविड हेडली मुंबई का वीडियो बना रहा था... साथ ही वो समय समय पर लश्कर चीफ हाफिज सईद से भी टिप्स ले रहा था...
GFX BYTE
राणा के वकील- हेडली 'जोड़-तोड़ वाला व्यक्ति' था जो कई कामों में संतुलन स्थापित कर चलता था। इसमें एक ही वक्त में लश्कर, आईएसआई और अमेरिकी मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन के लिए काम करना शामिल था।
VO-2… मिशन मुंबई के लिए डेविड हेडली और राणा का काम बिल्कुल सही चल रहा था... हेडली के काम से ISI संतुष्ट था... अब ISI को आतंकी जत्था तैयार करना था... आतंकी तैयार करने की जिम्मेदारी लश्कर चीफ हाफिज सईद को दी गई... हाफिज सईद ने आतंकियों का एक जत्था तैयार किया जिसे पाक आर्मी टाउन एबटाबाद में शुरुआता ट्रेनिंग दी गई...
एबटाबाद में तैयार
हुए आतंकी
मिशन मुंबई के लिए
एबटाबाद में ट्रेनिंग
VO-3... ट्रेनिंग के बाद आतंकियों ने मिशन मुंबई को अंजाम दिया... 6 अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोगों की जान चली गई... 9 आतंकी मारे गए और एक आतंकी कसाब जिंदा पकड़ा गया... हेडली, राणा पर अमेरिकी कोर्ट में ट्रायल जारी है और अभी कई और खुलासे होने बाकी हैं... हर खुलासे में पाकिस्तान की पोल खुलनी तय है... वहीं 50 साल के राणा ने अपना अपराध कबूल नहीं किया है, लेकिन पाकिस्तान के सैनिक स्कूल के समय के उसके दोस्त हेडली ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।
कौशल कुमार कमल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें