कैमरे में कैद हुआ
भोपाल का सबसे बड़ा गुनहगार
1984 का वो EXCLUSIVE वीडियो
जिसमें भागता दिख रहा है एंडरसन
इस कार को जरा गौर से देखिए .... इस एंबेसडर कार में भोपाल गैस त्रासदी का सबसे बड़ा गुनहगार सवार है। जी हां यूनियन कार्बाइड का चेयरमैन वॉरेन एंडरसन इस कार में सवार है। वॉरेन एंडरसन को इस एंबेसडर कार से भगाया जा रहा है। लाइव इंडिया ने 7 दिसंबर 1984 को भाग रहे एंडरसन का वीडियों ढूंढ निकाला है। कैमरे में कैद हुई ये तस्वीर 7 दिसंबर 1984 की है। 2 और 3 दिसंबर 1984 को 20 हजार लोगों की मौत के बाद 7 दिसंबर को एंडरसन को गिरफ्तार किया गया था। और फिर एंडरसन को चीफ सेक्रेटरी के कहने पर भोपाल से निकलने का पूरा प्रबंध किया गया। एंडरसन भारत से रफूचक्कर तो हो गया लेकिन इस कैमरे ने एंडरसन को भगाने वालों की पोल खोलकर रख दी है। एक बार फिर से देखिए इस एंबेसडर कार की पिछली सीट पर भोपाल का सबसे बड़ा गुनहगार एंडरसन बैठा है। आप देख सकते हैं इस कार पर लाल बत्ती लगी है। यानी साफ है कि ये सरकारी कार है। लाइव इंडिया के हाथ लगे इस वीडियो को देखकर ये और भी पुख्ता हो गया है कि एंडरसन को भगाने में सरकारी तंत्र लिप्त था। इसी कार में बैठकर एंडरसन पहले एयरपोर्ट से यूनियन कार्बाइड के गेस्ट हाउस पहुंचा। गेस्ट हाउस में सरकारी अफसरों ने जमकर इसकी आवभगत की। और फिर मुख्य सचिव के आदेश पर एंडरसन को इस कार में बिठाकर भगाया गया। एंडरसन को इसी कार से एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इसके बाद एंडरसन को विशेष विमान से दिल्ली भेज दिया गया जहां से वो अमेरिका भाग गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें