सोमवार, 14 जून 2010

ज्ञानेश्वरी एक्स. पर हमला


रात डेढ़ बजे का वक्त
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पूरी रफ्तार में थी
नींद की आगोश में थे ट्रेन के यात्री
लेकिन तभी हुई जोरदार टक्कर
और मच गई अफरातफरी
VO- रात के 10.55 पर कुर्ला- ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से मुंबई के लिए रवाना हुई। ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी। ट्रेन के यात्री सो चुके थे। ढाई घंटे बाद यानि रात के करीब डेढ़ बजे ट्रेन पश्चिमी मिदनापुर से गुजर रही थी। ट्रेन मिदनापुर के खेमासोली और सरदिया के बीच थी, तभी एक जोरदार आवाज हुई। देखते ही देखते तेज रफ्तार ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई। ट्रेन की 3 बोगियां बगल की पटरी पर चली गई। ठीक उसी वक्त बगल की पटरी पर आ रही मालगाड़ी से तीनों बोगियों की जबरदस्त टक्कर हुई। ट्रेन के अंदर यात्रियों में खलबली मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक ये क्या हो गया। गृह सचिव का कहना है कि फिश प्लेट हटाने की वजह से तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई और मालगाड़ी से टकरा गई।
(28-05-2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें