शनिवार, 18 जून 2011

खौफ के साए में लोग

सूरत में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर जमीन के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि फव्वारे फूट पड़े हैं... घरों की जमीन रिसने लगी है... हैंडपंप से भी पानी के फव्वारे निकल रहे हैं... प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है इसलिये ये फव्वारे लोगों के बीच सस्पेंस बने हुए हैं।लोग में डर है कि कहीं ये अनहोनी की आहट तो नहीं है। ROLL PKG

कौन सी अनहोनी
होने वाली है ?

कौन सी आफत
आने वाली है ?

जमीन के अंदर क्यों
मची है हलचल ?

क्या फिर से धरती
हिलने वाली है ?

VO-1... सूरत के इस गांव के लोग डरे हुए हैं... किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं... लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एकाएक गांव में जमीन क्यों फूट पड़ी... ये फव्वारे क्यों निकलने लगे... ये कौन सी अनहोनी के संकेत हैं...

BYTE-

VO-2... इतना तो साफ है कि जमीन के अंदर हलचल मची है... जब जमीन के अंदर ही कुछ अजीब हो रहा है तो इसका असर जमीन के ऊपर भी तय है... असर दिखने भी लगा है... ये फव्वारे फूट पड़े हैं...

क्या पाताल से
आ रहा है पानी ?

ये फव्वारे बंद क्यों
नहीं हो रहे हैं ?

VO-3.. ऐसा लग रहा है पाताल का सारा पानी जमीन पर आ जाएगा... ऐसा लग रहा है जैसे पूरा गांव पाताल के पानी में डूब जाएगा... लोग डरे हुए हैं कि कहीं गांव पर कोई और आफत तो नहीं आने वाली है... कहीं ये प्रलय से पहले के संकेत तो नहीं हैं।

BYTE-

VO-4... जब हमारी टीम इस गांव में पहुंची तो वहां हर आदमी यही जानना चाहता था कि उनके गांव में ये फव्वारे क्यों फूट रहे हैं... लोग जिला प्रशासन से भी खफा हैं क्योंकि अब तक लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है... लोगों को सिर्फ इतना बताया गया है कि इस जहरीले पानी से दूर रहें... इसे पीने की गलती न करें। हम आपको थोड़ी ही देर में बताएंगे कि वैज्ञानिकों के पास इस रहस्यमयी फव्वारे के बारे में क्या जानकारी है। क्या वाकई ये फव्वारे अनहोनी के संकेत हैं क्या वाकई धरती हिलने से पहले एक सचेत कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें