शनिवार, 18 जून 2011

अनहोनी की आशंका ?


यहां के लोगों में इसलिए दहशत ज्यादा है क्योंकि चंद्रग्रहण के पहले ही अनहोनी यहां पर शुरू हो गयी थी... एकाएक ज़मीन फट गयी.. और उसमें से पानी के फव्वारे फूट पड़े... चंद्गग्रहण के बाद ये फव्वारे और बढ़ गए हैं। ROLL PKG

एकाएक फटने
लगी जमीन

जमीन से निकलने
लगे फव्वारे

VO-1… जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए... ये गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड गांव की तस्वीरें हैं... क्या आपने इससे पहले ऐसी तस्वीरें देखी हैं... इस गांव की धरती फट रह रही है... यहां जगह जगह फव्वारे फूट रहे हैं... ऐसा लग रहा है पाताल से पानी निकल रहा है... इस गांव में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ... गांव में कभी फव्वारे नहीं निकले... लेकिन पिछले हफ्ते से इस गांव के लोग डरे हुए हैं... गांव में एक के बाद एक कई जगहों पर जमीन फटने लगी... जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे... फव्वारों से निकल रहा पानी खत्म ही नहीं हो रहा है...

BYTE-

सिर्फ फव्वारे
ही नहीं फूटे

घरों में भी रिस
रहा है पानी
VO-2… अचानक फूटे फव्वारों से तो लोग परेशान थे ही... कि अचानक घरों में जमीन रिसने लगा... सिमेंट और मार्बल से सजी जमीन जमीन से पानी निकलने लगा... घरों में पानी भरने लगा... लोग इतने डरे हुए हैं कि रात रात भर भी नहीं सो पाते हैं... लोग पूरी रात घरों से पानी निकालने में कट जाता है...

BYTE-

VO-3… गुजरात के इस गांव में क्यों फूटे हैं फव्वारे... क्या ये किसी अनहोनी के संकेत हैं... आप बने रहिए हमारे साथ हम वैज्ञानिकों से भी करेंगे बात... लाइव इंडिया ये जानने की कोशिश करेगा कि आखिर जमीन के अंदर क्यों मची है हलचल... क्या इस हलचल से जमीन हिलने वाली है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें