शनिवार, 18 जून 2011

क्यों फटी जमीन?


आखिर धरती के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि ये फव्वारे फूट पड़े हैं... भू वैज्ञानिकों इसके कई कारण तो बता रहे हैं लेकिन ठोस सबूत उनके पास भी नहीं हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट। ROLL PKG

फव्वारे से दहशत
में हैं लोग

लोगों को नहीं सूझ
रहा कोई उपाय

हर कोई जानना
चाहता है सच
VO-1... पाताल से निकल रहे फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं... प्रशासन ने इसके सैंपल भी लिए लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है... सिर्फ इस पानी को न पीने की सलाह दी गई है... क्योंकि जहरीला हो गया है पानी...

पाताल से निकल
रहा है जहरीला पानी
VO-2... लोगों के सामने पीने के पानी का भी संकट पैदा हो गया है... गांव का मीठा पानी एकाएक से खारा हो गया है... लोग किसी तरीके से अपनी प्यास बुझा रहे हैं... लेकिन डर कायम है... डर है किसी अनहोनी की... डर है धरती हिलने की... लोग प्रलय की आहट से खौफ में हैं... ओलपाड का ये इलाका गैस और तेल बेसिन का इलाका है... भू वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है तेल और गैस के बीच हो रहे रिएक्शन से फव्वारे निकल रहे हों... हालांकि उनके पास भी कोई ठोस सबूत नहीं हैं...

BYTE- एम एच शेख (जीयोलोजिस्ट-सूरत) (Out Door Voilet Cheks Shirt )

VO-3... भू वैज्ञानिक इसके पीछे दूसरे कारणों से भी इंकार नहीं कर रहे हैं... भू वैज्ञानिकों इस बात से भी इंकार नहीं कर रहे कि धरती के अंदर कोई बड़ी हलचल मची होगी... जमीन से एकाएक फूटे ये फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं। लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।
(नोट:- मीडिया में खबर आने के बाद राज्य सरकार ने भी इस गांव की सुध ली। गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री नितिन पटेल 8वें दिन ओलपाड पहुंचे। उन्होंने खुलासा किया कि ONGC के गैस के कुएं से रिसाव हुआ जिसकी वजह से उस इलाके की जमीन में दबाव बढ़ गया और फव्वारे फूट पड़े। लेकिन सवाल अब भी बरकरार है कि मंत्रीजी की नींद 8वें दिन क्यों खुली? वहीं दूसरी तरफ ONGC ने कहा था उनकी कोई गलती नहीं है। फिलहाल लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।)
कौशल कुमार कमल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें