शनिवार, 18 जून 2011
बदजुबानी की जंग
भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से भटककर देश की दो बड़ी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बदजुबानी पर उतर आई है। कैसे ये नेता सारी जुबानी जंग में सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं देखिए इस खास रिपोर्ट में। ROLL PKG
VO-1… देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत तैयार हो रहा है... लोग अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के उठाए मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं... लेकिन अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को भटकाने के लिए देश की दो बड़ी पार्टियां बदजुबानी पर उतर आई है... बदजुबानी की जंग उस वक्त शुरू हुई जब सरकार की किरकिरी पर सुषमा स्वराज ने राजघाट पर डांस किया था... विपक्ष को ताली बजाता देख कांग्रेस तिलमिला गई और बीजेपी को नौटंकीबाजों की पार्टी तक कह दिया। कांग्रेस नेता यहीं नहीं थमे अब वे गांधी की समाधि स्थल को श्मशान घाट तक कहने से नहीं हिचक रहे।
BYTE- बी के हरिप्रसाद, कांग्रेस महासचिव(भूत प्रेतों की तरह राजघाट पर नाच हुआ। श्मशान में सुषमा स्वराज नाच रही थी। नितिन गडकरी नालायक और बीजेपी का जोकर है।)
VO-2… कांग्रेस का गुस्सा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के उस बयान से भी भड़का था जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ओसामा बिन लादेन से जोड़ दिया था।
BYTE- नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष (कांग्रेस ओसामा बिन लादेन की औलाद है।)
VO-3… बदजुबानी की इस जंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची है... राजघाट को श्मशाम घाट और सुषमा के डांस को भूतप्रेत का डांस कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस को बेशर्म तक कह दिया...
BYTE- मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी नेता (भ्रष्टाचार के डूबते जहाज पे बैठे ये कांग्रेसी भांड बेशर्म और बेहूदगी के जरिये अपने डूबते जहाज को और डूबा रहे हैं। इस तरह के बकवास, बेशर्मी और बेहूदगी की बात कांग्रेस सरकार को और महंगी पड़ेगी। आतंकियों की धुन पर नाचने वाली कांग्रेस और उसकी सरकार राष्ट्रवादियों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि पर देशभक्ति के गाने और झूमने को गलत बता रहे हैं। ये गांधी की समाधि को श्मशान बता रहे हैं इसमें इनकी सोच दिखती है।)
FVO- बदजुबानी की इस जंग में नेताओं के भद्दे कमेंट से लाइव इंडिया इत्तफाक नहीं रखता है... हम ये बयान दिखाना भी नहीं चाहते थे, लेकिन सियासतदान किस तरह मुद्दों से भटककर बदजुबानी पर उतर आते हैं ये बताना हमने जरूरी समझा। खबर दिखाना इसलिए भी जरूरी था कि कहीं असली मुद्दा इस बदजुबानी की भेंट न चढ़ जाए।
सूरत के ओलपाड में फटी जमीन
सूरत के लोग इन दिनों अजीबो गरीब पशोपेश में फंसे हैं... लोगों को समझ नहीं आ रहा है एकाएक उनके गांव की धरती क्यों फट गई... क्यों जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे। लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
क्या भारत की धरती हिलने वाली है ? Roll pkg
क्या तबाही
आने वाली है ?
धरती के अंदर
मची है हलचल !
धरती के अंदर प्लेटें
आपस में टकरा रही है ?
गुजरात में दिख रहे हैं
खतरनाक संकेत
फट रही है जमीन
जमीन से निकल
रहे हैं फव्वारे
मीठा पानी
खारा हो गया है
वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब
जमीन से रिस रहा
है काला पानी
घरों में भर रहा है
जहरीला पानी
रातभर जागते हैं
लोग
अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग
मीठा पानी
खारा हो गया है
वैज्ञानिकों के पास भी
नहीं है ठोस जवाब
जमीन से रिस रहा
है काला पानी
घरों में भर रहा है
जहरीला पानी
रातभर जागते हैं
लोग
अनहोनी की आशंका
से डरे हैं लोग
अनहोनी की आशंका ?
यहां के लोगों में इसलिए दहशत ज्यादा है क्योंकि चंद्रग्रहण के पहले ही अनहोनी यहां पर शुरू हो गयी थी... एकाएक ज़मीन फट गयी.. और उसमें से पानी के फव्वारे फूट पड़े... चंद्गग्रहण के बाद ये फव्वारे और बढ़ गए हैं। ROLL PKG
एकाएक फटने
लगी जमीन
जमीन से निकलने
लगे फव्वारे
VO-1… जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए... ये गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड गांव की तस्वीरें हैं... क्या आपने इससे पहले ऐसी तस्वीरें देखी हैं... इस गांव की धरती फट रह रही है... यहां जगह जगह फव्वारे फूट रहे हैं... ऐसा लग रहा है पाताल से पानी निकल रहा है... इस गांव में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ... गांव में कभी फव्वारे नहीं निकले... लेकिन पिछले हफ्ते से इस गांव के लोग डरे हुए हैं... गांव में एक के बाद एक कई जगहों पर जमीन फटने लगी... जमीन के अंदर से फव्वारे निकलने लगे... फव्वारों से निकल रहा पानी खत्म ही नहीं हो रहा है...
BYTE-
सिर्फ फव्वारे
ही नहीं फूटे
घरों में भी रिस
रहा है पानी
VO-2… अचानक फूटे फव्वारों से तो लोग परेशान थे ही... कि अचानक घरों में जमीन रिसने लगा... सिमेंट और मार्बल से सजी जमीन जमीन से पानी निकलने लगा... घरों में पानी भरने लगा... लोग इतने डरे हुए हैं कि रात रात भर भी नहीं सो पाते हैं... लोग पूरी रात घरों से पानी निकालने में कट जाता है...
BYTE-
VO-3… गुजरात के इस गांव में क्यों फूटे हैं फव्वारे... क्या ये किसी अनहोनी के संकेत हैं... आप बने रहिए हमारे साथ हम वैज्ञानिकों से भी करेंगे बात... लाइव इंडिया ये जानने की कोशिश करेगा कि आखिर जमीन के अंदर क्यों मची है हलचल... क्या इस हलचल से जमीन हिलने वाली है...
खौफ के साए में लोग
सूरत में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर जमीन के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि फव्वारे फूट पड़े हैं... घरों की जमीन रिसने लगी है... हैंडपंप से भी पानी के फव्वारे निकल रहे हैं... प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है इसलिये ये फव्वारे लोगों के बीच सस्पेंस बने हुए हैं।लोग में डर है कि कहीं ये अनहोनी की आहट तो नहीं है। ROLL PKG
कौन सी अनहोनी
होने वाली है ?
कौन सी आफत
आने वाली है ?
जमीन के अंदर क्यों
मची है हलचल ?
क्या फिर से धरती
हिलने वाली है ?
VO-1... सूरत के इस गांव के लोग डरे हुए हैं... किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं... लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एकाएक गांव में जमीन क्यों फूट पड़ी... ये फव्वारे क्यों निकलने लगे... ये कौन सी अनहोनी के संकेत हैं...
BYTE-
VO-2... इतना तो साफ है कि जमीन के अंदर हलचल मची है... जब जमीन के अंदर ही कुछ अजीब हो रहा है तो इसका असर जमीन के ऊपर भी तय है... असर दिखने भी लगा है... ये फव्वारे फूट पड़े हैं...
क्या पाताल से
आ रहा है पानी ?
ये फव्वारे बंद क्यों
नहीं हो रहे हैं ?
VO-3.. ऐसा लग रहा है पाताल का सारा पानी जमीन पर आ जाएगा... ऐसा लग रहा है जैसे पूरा गांव पाताल के पानी में डूब जाएगा... लोग डरे हुए हैं कि कहीं गांव पर कोई और आफत तो नहीं आने वाली है... कहीं ये प्रलय से पहले के संकेत तो नहीं हैं।
BYTE-
VO-4... जब हमारी टीम इस गांव में पहुंची तो वहां हर आदमी यही जानना चाहता था कि उनके गांव में ये फव्वारे क्यों फूट रहे हैं... लोग जिला प्रशासन से भी खफा हैं क्योंकि अब तक लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है... लोगों को सिर्फ इतना बताया गया है कि इस जहरीले पानी से दूर रहें... इसे पीने की गलती न करें। हम आपको थोड़ी ही देर में बताएंगे कि वैज्ञानिकों के पास इस रहस्यमयी फव्वारे के बारे में क्या जानकारी है। क्या वाकई ये फव्वारे अनहोनी के संकेत हैं क्या वाकई धरती हिलने से पहले एक सचेत कर रही है।
कौन सी अनहोनी
होने वाली है ?
कौन सी आफत
आने वाली है ?
जमीन के अंदर क्यों
मची है हलचल ?
क्या फिर से धरती
हिलने वाली है ?
VO-1... सूरत के इस गांव के लोग डरे हुए हैं... किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं... लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एकाएक गांव में जमीन क्यों फूट पड़ी... ये फव्वारे क्यों निकलने लगे... ये कौन सी अनहोनी के संकेत हैं...
BYTE-
VO-2... इतना तो साफ है कि जमीन के अंदर हलचल मची है... जब जमीन के अंदर ही कुछ अजीब हो रहा है तो इसका असर जमीन के ऊपर भी तय है... असर दिखने भी लगा है... ये फव्वारे फूट पड़े हैं...
क्या पाताल से
आ रहा है पानी ?
ये फव्वारे बंद क्यों
नहीं हो रहे हैं ?
VO-3.. ऐसा लग रहा है पाताल का सारा पानी जमीन पर आ जाएगा... ऐसा लग रहा है जैसे पूरा गांव पाताल के पानी में डूब जाएगा... लोग डरे हुए हैं कि कहीं गांव पर कोई और आफत तो नहीं आने वाली है... कहीं ये प्रलय से पहले के संकेत तो नहीं हैं।
BYTE-
VO-4... जब हमारी टीम इस गांव में पहुंची तो वहां हर आदमी यही जानना चाहता था कि उनके गांव में ये फव्वारे क्यों फूट रहे हैं... लोग जिला प्रशासन से भी खफा हैं क्योंकि अब तक लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है... लोगों को सिर्फ इतना बताया गया है कि इस जहरीले पानी से दूर रहें... इसे पीने की गलती न करें। हम आपको थोड़ी ही देर में बताएंगे कि वैज्ञानिकों के पास इस रहस्यमयी फव्वारे के बारे में क्या जानकारी है। क्या वाकई ये फव्वारे अनहोनी के संकेत हैं क्या वाकई धरती हिलने से पहले एक सचेत कर रही है।
क्यों फटी जमीन?
आखिर धरती के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि ये फव्वारे फूट पड़े हैं... भू वैज्ञानिकों इसके कई कारण तो बता रहे हैं लेकिन ठोस सबूत उनके पास भी नहीं हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट। ROLL PKG
फव्वारे से दहशत
में हैं लोग
लोगों को नहीं सूझ
रहा कोई उपाय
हर कोई जानना
चाहता है सच
VO-1... पाताल से निकल रहे फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं... प्रशासन ने इसके सैंपल भी लिए लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है... सिर्फ इस पानी को न पीने की सलाह दी गई है... क्योंकि जहरीला हो गया है पानी...
पाताल से निकल
रहा है जहरीला पानी
VO-2... लोगों के सामने पीने के पानी का भी संकट पैदा हो गया है... गांव का मीठा पानी एकाएक से खारा हो गया है... लोग किसी तरीके से अपनी प्यास बुझा रहे हैं... लेकिन डर कायम है... डर है किसी अनहोनी की... डर है धरती हिलने की... लोग प्रलय की आहट से खौफ में हैं... ओलपाड का ये इलाका गैस और तेल बेसिन का इलाका है... भू वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है तेल और गैस के बीच हो रहे रिएक्शन से फव्वारे निकल रहे हों... हालांकि उनके पास भी कोई ठोस सबूत नहीं हैं...
BYTE- एम एच शेख (जीयोलोजिस्ट-सूरत) (Out Door Voilet Cheks Shirt )
VO-3... भू वैज्ञानिक इसके पीछे दूसरे कारणों से भी इंकार नहीं कर रहे हैं... भू वैज्ञानिकों इस बात से भी इंकार नहीं कर रहे कि धरती के अंदर कोई बड़ी हलचल मची होगी... जमीन से एकाएक फूटे ये फव्वारे अब भी रहस्य बने हुए हैं। लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।
(नोट:- मीडिया में खबर आने के बाद राज्य सरकार ने भी इस गांव की सुध ली। गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री नितिन पटेल 8वें दिन ओलपाड पहुंचे। उन्होंने खुलासा किया कि ONGC के गैस के कुएं से रिसाव हुआ जिसकी वजह से उस इलाके की जमीन में दबाव बढ़ गया और फव्वारे फूट पड़े। लेकिन सवाल अब भी बरकरार है कि मंत्रीजी की नींद 8वें दिन क्यों खुली? वहीं दूसरी तरफ ONGC ने कहा था उनकी कोई गलती नहीं है। फिलहाल लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।)
कौशल कुमार कमल
सदस्यता लें
संदेश (Atom)