शनिवार, 11 सितंबर 2010
लहरों में फंसे बच्चे
मौत की लहरों के बीच फंसे हैं ये बच्चे ... चारों तरफ पानी ही पानी है और लहरों में मौत दौड़ रही है ... मौत से बस थोड़ी ही दूर हैं दोनों बच्चे ... ये खौफनाक तस्वीरें मध्यप्रदेश के झाबुआ के अनास नदी की हैं ... गुरुवार सुबह 5 बच्चे इस नदी में नहाने आए थे ... अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा ... लहरें तेज होने लगीं... बच्चों के बीच खलबली मच गई ... 3 बच्चों ने भाग कर जान बचा ली ... लेकिन 2 बच्चे बीच मंझधार में फंस गए ... ये दोनों बच्चे भी जान बचाने के लिए इस पत्थर पर चढ़ गए ... जो बच्चे बच निकले , उन्होंने गांव वालों को इसकी जानकारी दी ... नदी के किनारे पूरा गांव उमड़ पड़ा ... तीन घंटे बाद पुलिस भी पहुंच गई ... नदी की धार इतनी तेज थी कि इसमें उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हुई... पुलिस के जवान भी तमाशबीन बने रहे... लहरों के बीच पत्थर पर बैठे बच्चे डरे सहमे है... एक की उम्र 8 साल है जबकि दूसरा बच्चा 9 साल का है... बच्चों के पिता गुहार लगा रहे हैं कि कोई उनके लाल को बचा लो... Sound
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें