शनिवार, 11 सितंबर 2010
लहरों के बीच दो दबंग
उफनती लहरों के बीच जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी थी... ये मौत के बेहद करीब थे... कभी भी लहरें इन्हें लील सकती थी.. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी थी... देखिए एक बार फिर रस्सी इसके हाथ में है... एक बार फिर मौत को मात देने की कोशिश शुरू हो गयी... किनारे पर सैकड़ों लोग... मौत से मुकाबले की इस ख़ौफनाक तस्वीरों को सांस रोके देख रहे थे... बच्चों के परिवारवाले सहमे हुए थे... उपरवाले से यही दुआ कर रहे थे... कि किसी तरह उनके बच्चे किनारे तक पहुंच जाए... मौत के उस चंगुल से आज़ाद हो जाएं... जो उन्हें कभी भी निगल सकती है... sound … जैसे-जैसे वक्त बीत रहा था... लोगों की उम्मीद भी खत्म हो रही थी... लहरों के बीच हर कदम पर मौत दबोचने को तैयार थी... sound… लेकिन इस जांबाज़ ने भी ठान रखा था... कि वो हार नहीं मानेगा... पीठ पर बच्चा बंधा हुआ था... और ये शख्स लहरों से लड़ता हुआ आगे बढ़ रहा था... sound…. धीरे-धीरे लोगों को यकीन हो गया कि अब ज़िंदगी जीत जाएगी... मौत को मुंह खानी पड़ेगी... कोशिश रंग लाती दिखी... sound … आखिरकार दोनों जांबाज मौत को मात देकर बच्चों को किनारे तक ले आए... करीब 6 घंटे से ये जंग जारी थी... दोनों बच्चों को मौत के मुंह से बाहर निकालने में ये कामयाब हो गए... बच्चों के बाहर आते ही मां ने अपने बेटे को कलेजे से लगा लिया... जिला प्रशासन ने बच्चों की जान बचाने वाले दोनों युवकों को इनाम भी दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
क्या स्पष्ट करना चाहते हैं आप???
जवाब देंहटाएंतस्वीर वाला किस्सा बयां किया है तो फिर बार-बार साउंड कहने की क्या जरूरत....समझ नहीं आया....
जवाब देंहटाएंबच्चों की जान बाचने के लिए धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंवीणा जी दरअसल इस तरह स्क्रिप्ट लिखकर वीडियो एडीटर के पास भेजना होता है, इसलिए बार बार sound लिखना पड़ा। इस वीडियो में खौफनाक साउंड था।
जवाब देंहटाएं