शनिवार, 11 सितंबर 2010

लहरों में मौत से जंग




इन बच्चों को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है ... बच्चों को बचाने के लिए लाइफ जैकेट ... ट्यूब और रस्सियों का प्रबंध भी हो गया ... लेकिन लहरों से लड़ने की हिम्मत किसी में नहीं है ... पुलिसवाले हार मान बैठे हैं ... आखिरकार गांव के दो लोगों ने हिम्मत जुटाई ... वो मौत की लहरों से सामना करने को तैयार हो गए ... (jhabua 10)… ये देखिए किस तरह लहरों को चीरकर आगे बढ़ रहे हैं ये दो जांबाज... आखिरकार ये बच्चों तक पहुंच गए... इन बच्चों को बाहर निकालने के लिए इस रस्सी का सहारा लिया जा रहा है... रस्सी के एक छोर को किनारे पर खड़े लोग पकड़े हुए हैं... दूसरा छोर इस पत्थर से बांधा गया है... लेकिन असली चुनौती तो अभी बाकी है ... अब दोनों शख्स ने एक- एक बच्चे को अपने पीछे बांध लिया है... अब देखिए लहरों के बीच जिंदगी और मौत के बीच जंग... नदी की धार इतनी तेज है कि इसमें एक कदम चलना मुमकिन नहीं है... इनकी कदम लड़खड़ाई नहीं कि ये मौत के मुंह में समा सकते हैं... sound… अरे ये क्या इनके कदम तो लड़खड़ाने लगे... रास्ते में एक पत्थर भी आ गया है... हाथ से रस्सी भी छूट गई है...soung ... अब क्या होगा... क्या ये लहरों में समा जाएंगे या फिर जिंदगी की जीत होगी... sound …

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें