
एक प्लेन जब लैंड करने को था तब उसका गियर खराब हो गया... गियर खराब होने की वजह से प्लेन का पहिया नहीं खुला... अब प्लेन के पास हवा में चक्कर काटने के सिवाय कोई चारा नहीं था... लेकिन कब तक देखिए ये खास रिपोर्ट ROLL PKG
आसमान में अटक गई
230 यात्रियों की जान
पायलट और क्रू मेंबर
के भी उड़ गए होश
लैंडिंग से पहले विमान
का गियर हुआ फेल
VO-1… अमेरिका के नेवॉर्क से उड़ान भरने के बाद लॉट एयरलाइंस का बोइंस 767 पोलैंड की राजधानी वारसा पहुंच चुका था... पायलट ने प्लेन को लैंड कराने की पूरी तैयारी कर ली थी... लेकिन कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने एयर कंट्रोल ट्रैफिक को उसने सबके होश उड़ा दिए... पायलट ने बताया कि विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया है...
आसमान में ही
अटक गया विमान
लैंडिंग का नहीं
बचा कोई रास्ता
VO-2… पायलट ने बताया कि गियर फेल होने की वजह से विमान का पहिया नहीं खुल रहा है... जाहिर है इसके बाद विमान में खलबली मच गई... क्रू मेंबर्स के भी होश उड़ गए... किसी को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था... पायलट के पास विमान को आसमान में उड़ाते रहने के सिवाय कोई चारा नहीं था...
बिना पहिए के
कैसे होगी लैंडिंग ?
आसमान में कब तक
उड़ता रहेगा विमान ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें