गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

हुस्नी मुबारक की आखिरी लड़ाई


बीच सड़क पर10 लाख निहत्थे लोग

इन्हें कुचलने पहुंचे10 क्रूर घुड़सवार

ये राष्ट्रपति के घुड़सवार हैं

10 लाख की भीड़ को सबक सिखाने पहुंचे हैं

बीच सड़क पर ऐलान ए जंग

सड़क पर युद्ध होने वाला है

बीच सड़क पर सबसे बड़ा फैसला

10 लाख की होगी जीत ?

या

भारी पड़ेंगे 10 जालिम घुड़सवार ?

मुबारक के घुड़सवारों का आतंक

क्रूर घुड़सवारों की दहाड़

बीच सड़क पर भिड़ंत हो चुकी है

ये एक राष्ट्रपति की आखिरी लड़ाई है !

जो जीतेगा इजिप्ट उसी का होगा

निहत्थी भीड़ के सामने 10 क्रूर घुड़सवार

इजिप्ट की राजधानी काहिरा की सड़क पर संग्राम हो रहा है ... 10 लाख लोगों की निहत्थी भीड़ 30 साल से जमे एक राष्ट्रपति को हटाने को बेताब है... लेकिन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक भी निहत्थे लोगों की जान लेने पर उतारू है। 10 लाख लोगों को तबाह करने के लिए राष्ट्रपति के क्रूर घुड़सवार दौड़ पड़े। AMBIANCE लोगों को चीरते हुए घुड़सवार बीच सड़क पर आ गए... अफरा-तफरी मच गई... लोग अपनी जान बचाकर भागे.. AMBIANCE… 10 घुड़सवारों ने सड़क पर कोहराम मचा दिया ... घुड़सवारों का साथ देने के लिए ऊंटसवार भी पहुंच गए ... AMBIANCE… 10 लाख लोगों की निहत्थी भीड़ पर महज 10 घुड़सवार भारी पड़ रहे थे... ये घुड़सवार आज आर- पार की लड़ाई के मूड में हैं। इन घुड़सवारों की जीत 30 साल से सत्ता पर जमे एक राष्ट्रपति की जीत होगी... अगर ये घुड़सवार हार जाते हैं तो एक राष्ट्रपति की सत्ता का अंत समझा जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या तूफान की तेजी से आए ये 10 दानव 10 लाख की भीड़ को हरा देगा। क्या आज काहिरा की सड़क पर इंसाफ मांगने वालों की हार होगी।

मुबारक के घुड़सवारों की धुनाई

तूफान की तेजी से आए ये 10 दानव 10 लाख की भीड़ के बीचों बीच पहुंच गये। इनकी आंखों से चिंगारी निकल रही थी ... ये तबाही मचाने को बेताब थे ... ऊंट और घोड़ों की टाप से कोहराम मच गया... इंसाफ के लिए सिर पर कफन बांधे 10 लाख लोगों में भगदड़ मच गई ... ये सब सिर्फ कुछ सेकेंड के अंदर हुआ ... लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि एकाएक घुड़सवार और ऊंटसवार कहां से आ गए... HOLD N AMBIANCE… लेकिन इंसाफ के सिपाहियों ने हिम्मत नहीं हारी... भीड़ पहले तो पीछे हटी फिर इन क्रूर घुड़सवारों को चारों तरफ से घेर लिया। AMBIANCE … अब तक ये भीड़ समझ चुकी थी कि ये राष्ट्रपति हुसनी मुबारक की आखिरी लड़ाई है... इसने हार गए तो इजिप्ट हाथ से निकल जाएगा ... निहत्थे लोगों ने जोश और जज्बा दिखाया... भीड़ घुड़सवारों पर टूट पड़ी... फिर क्या था घुड़सवारों की जैसे शामत आ गई ... HOLD AMBIANCE… जिस तूफान की तरह ये घुड़सवार आए थे उसी तरह भागने की कोशिश करने लगे ... लेकिन लोगों ने घुड़सवारों और ऊंटसवारों को धर दबोचा... राष्ट्रपति के गुर्गों की जमकर धुनाई हुई ... AMBIANCE … इंसाफ के सिपाहियों ने घुड़सवारों को खदेड़ दिया है और अब ये जीत के मुहाने पर खड़े हैं।