बुधवार, 11 अगस्त 2010
पत्थर बांध नदी में फेंका
12 दिन का एक मासूम
लहरों से लड़ता रहा
मौत उसके करीब थी
तभी हुआ चमत्कार
VO- 1 … 12 दिन के इस मासूम को जिंदगी और मौत का मतलब भी पता नहीं है... लेकिन ये मौत से लड़ता रहा। कभी मौत इस पर हावी होती थी तो कभी ये मौत को मात देता था। गंगा की तेज धारा में इस इस मासूम की जिंदगी फंसी हुई थी। इसे पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया गया था। लेकिन बीच धारा में पत्थर खुलकर नदी में डूब गया और ये नदी की धारा में बहने लगा। तभी ये नाविक इसके लिए भगवान बनकर आया और इस मासूम ने मौत को मात दे दी।
BYTE - लक्ष्मण साहनी - बच्चे को बचाने वाला
VO- 2 …
12 दिन के इस मासूम को किसी और ने नहीं, बल्कि इसके बाप ने ही पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया था। जब बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया तो सब यही पूछ रहे थे कि आखिर
Take gfx plate …
.... क्या थी बाप की मजबूरी ?
वो कैसे बन गया इतना बेरहम ?
बेटे को नदी में क्यों फेंका ? gfx plate out
दरअसल जिस दिन ये बच्चा पैदा हुआ था उस दिन ये बाप खुशी से फूले नहीं समा रहा था। लेकिन ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही। डॉक्टरों ने जैसे ही बताया कि बच्चे के दिल में छेद है, इसका दिल बैठ गया। अनिल के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बेटे का इलाज करा सके। अपनी गरीबी को कोस रहे इस बाप ने अपना दिल पत्थर का बना लिया। ...और पत्थर दिल बाप ने एक ऐसा फैसला किया जो दुनिया का कोई बाप नहीं कर सकता है। इसने बेटे से छुटकारा पाने की सोची और पत्थर बांधकर उसे को नदी में फेंक दिया।
BYTE - अनिल पटेल (बच्चे का पिता)
VO- 3 … मजबूर बाप ने इसे मरने के लिए नदी में फेंक दिया लेकिन मासूम ने मौत को मात दे दी। जन्म देने वाला पिता अब सलाखों के पीछे है...लेकिन इसे पालनहार मिल गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें